Ajey The Untold Story of a Yogi Review: सीएम योगी पर बनी फिल्म नहीं है पॉलिटिकल एजेंडे पर आधारित

Ajey The Untold Story of a Yogi Review : योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म अजय द अनटोल्ड स्टोरी कैसी है बताया खुद फिल्म के इस एक्टर ने

Shikha Tiwari
Published on: 17 Sept 2025 7:00 AM IST
Ajey The Untold Story of a Yogi Movie Review
X

Ajey The Untold Story of a Yogi Review (Image Credit- Social Media)

Ajey The Untold Story of a Yogi Review: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी लगातार विवादों में घिरी रहने के बाद अब जाकर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज डेट में पहले भी बदलाव किया जा चुका है। अब जाकर फिल्म सिनेमाघरों में 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म Jolly LLB 3 भी रिलीज होगी। तो वहीं फिल्म को लेकर निहरूआ ने फर्स्ट रिव्यू दिया है।

अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द योगी मूवी रिव्यू (Ajey The Untold Story of a Yogi Movie Review In Hindi)-

अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी मूवी शांतनु गुप्ता की पुस्तक द मोंक हू बिकेम चीफ मिनिस्टर पर आधारित है। जोकि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है। रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण रितु मेंगी ने किया है और सह-निर्माता श्रीकांत पगडाला है। इसमें अनंत जोशी मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ परेश रावल, दिनेश लाल यादव, पवन मल्होत्रा और विक्रांत भी है।

फिल्म में अजय से कैसे बने योगी आदित्यनाथ पूरे सफर को दर्शाया गया है। शुरूआत के स्ट्रगल से लेकर सफलता तक की कहानी को दर्शाया गया है। यह फिल्म अजय के परिवर्तन को आकार देने वाले व्यक्तिगत त्याग और वैचारिक विकास को दर्शाती है, जिसमें नाटक, प्रेरणा और आध्यात्मिक सार का सम्मिश्रण है। इस समय फिल्म की कास्ट फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हालहि में फिल्म में रिपोर्टर का किरदार प्ले करने वाले भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने अजय द अनटोल्ड स्टोरी के बारे में बताया कि ये फिल्म कैसी है।

निरहुआ ने कहा कि इस फिल्म में प्रोपोगंडा नहीं है। ये काफी अच्छी फिल्म है। जैसी इस फिल्म को लेकर बाते की जा रही है वैसा नहीं है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।


1 / 7
Your Score0/ 7
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!