Ajey: The Untold Story of a Yogi की नई रिलीज डेट अनाउंस, इस दिन हो रही रिलीज

Ajey: The Untold Story of a Yogi Film: आइए जानते हैं कि अब फिल्म कब सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही है।

Shivani Tiwari
Published on: 2 Sept 2025 6:47 PM IST
Ajey: The Untold Story of a Yogi New Releases Date
X

Ajey: The Untold Story of a Yogi New Releases Date (Photo- Social Media)

Ajey: The Untold Story of a Yogi New Releases Date: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म "अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी" की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है, जी हां! ये फिल्म इसी महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली थी, लेकिन CBFC ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया, जिसकी वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पाई और अब जाकर मेकर्स को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि हाईकोर्ट द्वारा फिल्म को रिलीज करने की इजाजत मिल चुकी है, आइए जानते हैं कि अब फिल्म कब सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही है।

अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी की नई रिलीज डेट

अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी के मेकर्स ने आज फिल्म की नई रिलीज होगी अनाउंस कर दी है, जिसके बाद दर्शकों के बीच खुशी का माहौल है। वहीं अब यदि आपको ये बताएं कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से क्यों मना किया तो दरअसल CBFC ने फिल्म से जुड़ी 29 आपत्तियां दर्ज की थीं, जिसके बाद उनकी अपील पर रिवाइजिंग कमेटी द्वारा 17 अगस्त को इनमें से 8 आपत्तियां हटाईं गईं, लेकिन फिर भी CBFC द्वारा फिल्म को प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया गया, जिसके बाद हाई कोर्ट की बेंच ने खुद फिल्म देखने का निर्णय लिया।


CBFC की ओर से पेश की गई दलील में कहा गया कि अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी फिल्म में अश्लीलता है और ये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को मानहानिकारक तरीके से प्रस्तुत करती है, हालांकि फिल्म देखने के बाद कोर्ट ने CBFC की सभी दलीलों को खारिज कर दिया और कहा कि इस फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने खुद फिल्म को हरी झंडी दिखा दी। हरी झंडी मिलते ही मेकर्स ने रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "जंग लंबी थी, लेकिन इरादा लोहे से पक्का था, अब उसे अंजाम तक पहुंचाने का समय आ गया है...अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।" रविंद्र गौतम के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में अनंत जोशी, गरीमा विक्रांत सिंह, दिनेश लाल यादव, परेश रावल, राजेश खट्टर जैसे एक्टर्स हैं। 19 सितंबर से इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखने के लिए तैयार हो जाइए।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!