TRENDING TAGS :
Ayodhya News: अयोध्या में 5 अगस्त को रिलीज होगी राम मंदिर आंदोलन पर बनी फिल्म "695 द अयोध्या"
Ayodhya News:फिल्म के नाम "695" में शामिल अंकों का विशेष प्रतीकात्मक महत्व है— '6' का अर्थ 6 दिसंबर 1992 को बाबरी ढांचे का विध्वंस, '9' का अर्थ 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला, और '5' का अर्थ 5 अगस्त 2020 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन है।
अयोध्या में 5 अगस्त को रिलीज होगी राम मंदिर आंदोलन पर बनी फिल्म "695 द अयोध्या" (Photo- Newstrack)
Ayodhya News: राम मंदिर आंदोलन की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित फिल्म "695 द अयोध्या" आगामी 5 अगस्त को अयोध्या के अवध मॉल में रिलीज की जाएगी। फिल्म के नाम "695" में शामिल अंकों का विशेष प्रतीकात्मक महत्व है— '6' का अर्थ 6 दिसंबर 1992 को बाबरी ढांचे का विध्वंस, '9' का अर्थ 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला, और '5' का अर्थ 5 अगस्त 2020 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन है। इन्हीं तीन निर्णायक तिथियों के आधार पर फिल्म को यह नाम दिया गया है।
राम मंदिर आंदोलन की 500 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा पर आधारित फिल्म
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने रविवार को कारसेवकपुरम में प्रेस वार्ता कर फिल्म की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म राम मंदिर आंदोलन के 500 वर्षों की संघर्षगाथा को प्रस्तुत करती है।
फिल्म के प्रमुख पात्र और कलाकार:
अरुण गोविल – बाबा अभिराम दास जी, जिनके समय (1949) में रामलला का प्राकट्य हुआ था।
विकास महंते – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में
के के रैना – लालकृष्ण आडवाणी
गोविन्द नामदेव – श्री स्वामी शंभूदास जी
अखिलेन्द्र मिश्र – श्री स्वामी कृष्णदास जी
अशोक समर्थ – श्री रघुनंदन दास जी
मनोहर जोशी – अधिवक्ता, हिन्दू पक्ष
मुकेश तिवारी – डीएम नायक
फिल्म के निर्देशक योगेश भारद्वाज और रजनीश बैरी हैं, जबकि निर्माता श्याम चावला हैं। फिल्म के मुख्य छायाकार रवि भट्ट हैं।
फिल्म को राम मंदिर भूमि पूजन की तीसरी वर्षगांठ के दिन रिलीज किया जा रहा है, जो आंदोलन से जुड़े भावनात्मक और ऐतिहासिक जुड़ाव को और अधिक प्रबल करता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!