TRENDING TAGS :
The Untold Story of Yogi: ये योगी एक प्रण लेता है....आदित्यनाथ की बायोग्राफी का दमदार टीजर, जानिए कब आएगी फिल्म
Ajey: The Untold Story of a Yogi Teaser: अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया है, जो बहुत ही जबरदस्त है।
Ajey: The Untold Story of a Yogi Teaser
Ajey: The Untold Story of a Yogi Teaser: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनाई जा रही फिल्म अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी की लंबे समय से चर्चा हो रही है। योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर इस फिल्म का ऑफशियल तौर पर ऐलान किया गया था और अब आज फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया है, जो बहुत ही जबरदस्त है। अभिनेता अनंत विजय इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ का किरदार निभा रहें हैं, आइए जानते हैं कि योगी की बायोग्राफी फिल्म में और कौन से कलाकार हैं, ये फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी टीजर (The Untold Story of a Yogi Teaser)
मेकर्स ने फिल्म अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का टीजर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, "बाबा आते नहीं... प्रकट होते हैं..और उनके प्रकट होने का समय आ गया है...अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का टीजर रिलीज हो गया है...फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।" वहीं सामने आए टीजर की बात करें तो इसमें अभिनेता अनंत विजय योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाते नजर आ रहें हैं, वे योगी के किरदार में एकदम परफेक्ट लग रहें हैं, दर्शक उनकी अदाकारी की तारीफ भी कर रहें हैं।
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी फिल्म के टीजर की शुरुआत योगी की आवाज से होती है जिसमें वे कहते हैं - मुझे नेताओं की तरह बात करना नहीं आता, वे कहते हैं कि ये तो एक योगी है, ये हमारा क्या बिगाड़ लेगा, मगर वे लोग ये भूल रहें हैं चाणक्य भी एक योगी थे, भगवान परशुराम भी योगी थे, आज ये योगी एक प्रण लेता है, आप सबको एक भयमुक्त प्रदेश देने के लिए ये माफियों को उनके घुटने पर लाकर उनसे माफी मंगवाऊंगा। इस पॉवरफुल डायलॉग के साथ ही योगी की दमदार झलक देखने को मिल रही है। यहां देखें टीजर -
कब रिलीज होगी फिल्म (The Untold Story of a Yogi Release Date)
योगी आदित्यनाथ की बायोग्राफी के लिए दर्शक एक्साइटेड हो चुके हैं, अनंत विजय के साथ ही इस फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव, अजय मेंगी, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे बेहतरीन कलाकार भी हैं। रवींद्र गौतम ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जबकि रितु मेंगी फिल्म की प्रोड्यूसर ने हैं। फिल्म की कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है। ये फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!