TRENDING TAGS :
CM Yogi Biopic: कौन हैं योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाने वाले एक्टर अनंत विजय जोशी, गंदी बात का भी थे हिस्सा
Yogi Adityanath Film: आइए जानते हैं कि योगी आदित्यनाथ का किरदार निभा रहे अभिनेता अनंत विजय जोशी हैं कौन और वे किन फिल्मों में काम कर चुके हैं।
Yogi Adityanath Film
Yogi Adityanath Film: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनाई गई फिल्म बहुत ही जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जी हां! आदित्यनाथ पर बनाई गई फिल्म का नाम "अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी" है, जिसका टीजर कुछ दिनों पहले ही जारी किया गया था, टीजर को बहुत ही बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला, खासतौर पर योगी का किरदार निभा रहें अभिनेता अनंत विजय जोशी अपनी अदाकारी के लिए खूब वाहवाही लूट रहें हैं, आइए जानते हैं कि योगी आदित्यनाथ का किरदार निभा रहे अभिनेता अनंत विजय जोशी हैं कौन और वे किन फिल्मों में काम कर चुके हैं।
अनंत विजय जोशी कौन हैं
अभिनेता अनंत विजय जोशी "अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी" फिल्म में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किरदार निभा रहें हैं, बता दें कि ये फिल्म योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है। अभिनेता अनंत विजय जोशी योगी आदित्यनाथ के किरदार में जंच रहें हैं, साथ ही उनकी अदाकारी की भी तारीफ की जा रही है।
अब यदि आपको अभिनेता अनंत विजय जोशी के बारे में विस्तार से बताएं तो उनका जन्म 26 अक्तूबर 1989 में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हुआ। बता दें कि अनंत विजय जोशी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म वो पांच दिन से की थी, फिर वे ऑल्ट बालाजी की सीरीज गंदी बात में नजर आए, इसके बाद उन्होंने वर्जिन भास्कर में भी अहम रोल अदा किया। फिर उन्होंने कटहल फिल्म में काम किया, जिसमें सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थीं। वहीं अनंत जोशी "ये काली काली आंखे" और "मामला लीगल है" शोज में भी काम कर चुके हैं, अनंत जोशी अभिनेता विक्रांत मैसी की 12 वीं फेल फिल्म का भी हिस्सा थे, जिससे उन्हें देश भर में पहचान मिली। वहीं अब अनंत विजय योगी आदित्यनाथ की बायोपिक से दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं।
अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी रिलीज डेट
अनंत जोशी के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, सुपरस्टार निरहुआ, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा सिंह और सरवर आहूजा जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। वेब सीरीज महारानी 2 बनाने वाले निर्देशक रवींद्र गौतम इस फिल्म को निर्देशित किया है, फिल्म 1 अगस्त को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!