×

Akash Ambani पहुँचे काशाी विश्वनाथ फोटोज देखकर लोगो ने कहा कि- सिर्फ पैसे खिलाने से टीम नहीं जीतेगी

Akash Ambani Kashi Vishwanath Temple: मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी पहुँचे काशी विश्वनाथ, फोटोज देखने के बाद नेटिजन्स ने किया ट्रोल

Shikha Tiwari
Published on: 29 May 2025 2:14 PM IST
Mukesh Ambani Son Akash Ambani Kashi Vishwanath
X

Akash Ambani Kashi Vishwanath Before MI IPL 2025 Finale (Image Credit-Social Media) 

Akash Ambani News; भारतीय उद्योग जगत के सबसे अमीर बिजनेस मैन में से एक मुकेश अंबानी का परिवार अन्य बिजनेसमैन की तुलना में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। जिसके पीछे की वजह इनके ना केवल बिजनेस मैन से ही नहीं अपितु बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक के लोगों से खास संबंध है। मुकेश अंबानी का परिवार अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाया रहता है। वो हमेशा पैपराजी के कैमरों में कैद होते रहते हैं। इनके कई सारे वीडियोज और फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। इस समय मुकेश अंबानी का परिवार उनकी टीम MI को IPL 2025 में सपोर्ट कर रहे हैं। IPL 2025 के फिनाले से पहले मुकेश अंबानी की पत्नी और उनका बड़ा बेटा आकाश अंबानी मंदिरों में भगवान से MI की जीत के लिए प्रार्थानाएँ कर रहे हैं। तो वहीं इस समय Akash Ambani काशी विश्वनाथ पहुँचे हुए हैं। जहाँ से उनके कई सारे फोटोज सोशल मीडिया पर आएं हैं।

आकाश अंबानी आईपीएल 2025 फिनाले से पहले पहुँचे काशी विश्वनाथ मंदिर (Akash Ambani Visit Kashi Vishwanath Before IPL 2025 Finale)-

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) इस समय भगवान विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी पहुंचे हुए हैं। इससे पहले Akash Ambani साई बाबा के मंदिर दर्शन करने गए हुए थे। Akash Ambani का काशी विश्वनाथ मंदिर से कई सारे फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। जिसमें Akash Ambani काशी विश्वनाथ मंदिर बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन के बाद वहाँ पर कुछ लोगों से मिले हैं। जो उनको सम्मानित करते हुए नजर आ रहे हैं। आकाश अंबानी का लुक काफी ज्यादा साधारण हैं। तो वहीं आकाश अंबानी की ये तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आई नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- "एमआई के लिए दुआ करते हुए" तो वहीं एक यूजर ने लिखा- "सिर्फ पैसे खिलाने से टीम नहीं जीतेगी, भगवान से भी भींख मंगनी पड़ती है भाई"





Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story