TRENDING TAGS :
सरकार के आदेश का हाथ पर काली पट्टी बांधकर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन , जाने पूरा मामला
Bareilly News: बरेली सिंचाई विभाग के कई पदों को सरकार के द्वारा अनुपयोगी बताने और उनको खत्म करने के विरोध में प्रदेशभर में कर्मचारी काली पट्टी बांधकर दो दिन का विरोध प्रदर्शन कर रहे है
Bareilly News: बरेली सिंचाई विभाग के कई पदों को सरकार के द्वारा अनुपयोगी बताने और उनको खत्म करने के विरोध में प्रदेशभर में कर्मचारी काली पट्टी बांधकर दो दिन का विरोध प्रदर्शन कर रहे है जिसको लेकर बरेली जिले के विकास खंड मीरगंज में भी सिंचाई विभाग के कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही कर्मचारियों की मांग है कि सरकार को अपना आदेश वापस ले नहीं तो आगे चलकर संगठन द्वारा रणनीति तय करके पूरे प्रदेश में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
प्रांतीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बताया कि सरकार ने 14 तारीख को एक निर्णय लिया है जिसमें सिंचाई विभाग के 17 पदों को मृत घोषित कर दिया है इसके विरोध में सिंचाई विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांधकर दो दिन का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, हम लोग चाहते हैं कि यह इन पदों को निरस्त न करके नई भर्तियां की जाए जिससे आने वाली नई पीढ़ी को रोजगार मिले, हम अपने यूनियन के माध्यम से प्रदेश सरकार के सामने अपनी बात रख रहे हैं आगे चलकर सरकार का जो रवैया होगा उसी हिसाब से यूनियन के द्वारा रणनीति तय की जाएगी सरकार के निर्णय के द्वारा सिंचाई विभाग में आगे चलकर कोई वैकेंसी नहीं आ पाएगी जिसके चलते सिंचाई विभाग में प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकेगा। विरोध प्रदर्शन में प्रांतीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार, अंगनलाल,हरवीर सिंह,शैलेन्द्र कुमार,मोहम्मद खालिद,शाहिद हुसैन आदि लोग शामिल रहे ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!