TRENDING TAGS :
Don 3 Cast: डॉन 3 पर आया बड़ा अपडेट, सुनते ही बोले फैंस- अब होगा धमाका
Don 3 Cast: फरहान अख्तर की मच अवेटेड फिल्म डॉन 3 से जुड़ी जो ताजा अपडेट सामने आई है|
Don 3 Cast (Photo- Social Media)
Don 3 Cast: फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म डॉन 3 की लंबे समय से चर्चा हो रही है, इस फिल्म से जुड़ी अब तक ऐसी ऐसी अपडेट सामने आ चुकी है, जिसे सुन दर्शक इस फिल्म के लिए बहुत अधिक एक्साइटेड हो गए हैं। बहुत ही जल्द डॉन 3 की शूटिंग शुरू की जाएगी, लेकिन इससे पहले एक और दिलचस्प अपडेट सुनने को मिली है, जी हां! एक ऐसी अपडेट जिसे सुन दर्शकों के चेहरे पर हंसी खिल उठी है, बता दें कि ये ताजा अपडेट डॉन 3 की स्टार कास्ट से जुड़ी हुई है, आइए जानते हैं कि वो क्या है।
अमिताभ बच्चन व शाहरुख खान होंगे डॉन 3 का हिस्सा
फरहान अख्तर की मच अवेटेड फिल्म डॉन 3 से जुड़ी जो ताजा अपडेट सामने आई है, उसके मुताबिक इस फिल्म में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन भी नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन दोनों से डॉन 3 के लिए बात कर रहें हैं और यदि ये दोनों एक्टर्स फिल्म करने के लिए मान जाते हैं तो यह दर्शकों के लिए जबरदस्त सरप्राइज़ होगा। फिलहाल यह खबर सुन फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, वे खुशी जाहिर करते हुए कह रहें है कि अब बड़े पर्दे पर धमाका होगा। फिलहाल जब तक मेकर्स द्वारा कुछ कंफर्म नहीं किया जाता, न्यूज़ट्रैक द्वारा इन खबरों पर दावा नहीं किया जा रहा। बताते चलें कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के ओरिजिनल डॉन हैं, जी हां! उन्होंने 1978 में आई फिल्म डॉन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, इसके बाद 2006 में डॉन मूवी का रीमेक बना, जिसमें शाहरुख खान नजर आए, उन्होंने डॉन का किरदार निभाया था, फिर 2011 में शाहरुख खान डॉन 2 में भी नजर आए, और अब डॉन की तीसरी फ्रेंचाइजी में रणवीर सिंह को किया गया है, क्योंकि शाहरुख खान ने डॉन 3 करने से मना कर दिया था। फिलहाल अब डॉन 3 के लिए अमिताभ बच्चन और शाहरुख दोनों को ही अप्रोच किया गया है, सब कुछ सही होता है तो दर्शक इन्हें कैमियो करते हुए देख सकेंगे।
कब रिलीज होगी डॉन 3
फरहान अख्तर की डॉन 3 लगातार सुर्खियों में है, बता दें कि डॉन 3 में रणवीर सिंह के ऑपोजिट विक्रांत मैसी नजर आने वाले थे, जी हां! विक्रांत मैसी फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले थे, लेकिन उन्होंने बीच में ही फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया, अब देखना होगा कि विक्रांत मैसी की जगह कौन विलेन का किरदार अदा करते दिखाई देगा। वहीं हीरोइन की बात करें और कियारा आडवाणी नजर आने वालीं थीं, लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने भी फरहान अख्तर को टाटा बाय बाय कह दिया। फिलहाल अब कियारा आडवाणी की जगह कृति सेनन नजर आएंगी। रणवीर सिंह की लेडी डॉन कृति सेनन बनने वालीं हैं। फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 अगले साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!