TRENDING TAGS :
Don 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए आई बुरी खबर फिर टली रणवीर सिंह की डॉन 3, जाने वजह
Don 3 Release Date Postponed: रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 के लिए एक बार फिर से करना होगा दर्शकों को इंतजार, सामने आई बड़ी वजह
Don 3 Release Date Postponed (Image Credit-Social Media)
Don 3 Movie: फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन अब लग रहा है कि दर्शकों का ये इंतजार और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। क्योंकि डॉन 3 को लेकर जो खबरें आ रही हैं, वो दर्शकों को नाखुश कर सकती है। बता दे कि फरहान अख्तर की लंबे समय से अटकी Don 3 को लेकर अपडेट आया था। कि फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू होगी। लेकिन अब जाकर जो खबरें आ रही है कि डॉन 3 की रिलीज डेट और आगे बढ़ गई है।
डॉन 3 में होगी अभी और देरी (Don 3 Release Date Postponed In Hindi)-
फरहान अख्तर की लंबे समय से अटकी Don 3 को अब आधिकारिक तौर पर 2025 के प्रोडक्शन कैलेंडर से हटा दिया गया है। अक्टूबर में फ्लोर पर आने वाली इस एक्शन एंटरटेनर की शूटिंग अब जनवरी 2026 में शुरू होगी, जो इसके लंबे विकास सफल में एक और झटका है। पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह द्वारा आदित्य धर की बहुप्रतीक्षित धुरंधर को प्राथमिकता दिए जाने के कारण Don 3 में एक और देरी हो गई है। एक्टर धर की मिशन-बेस्ड एक्शन थ्रिलर में पूरी तरह से डूबे हुए हैं और कथित तौर पर 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने से पहले किसी अन्य प्रोजेक्ट पर ड़ना नहीं चाहते हैं। केवल 10-15 दिनों की शूटिंग बाकी है, जिसके अगस्त के अंत या सिंतबर की शुरूआत तक खत्म होने की उम्मीद है।
धुरंधर की शूटिंग और संपादन दोनों एक साथ कर रहे हैं। शुरूआती संपादन के बाद उनकी अतिरिक्त शूटिंग की योजना हैं, जो समय-सारिणी और तार्किक कारणों से एक महीने से ज्यादा समय तक चल सकती है। यह फिल्म एक विजुअल एक्शन तमाशा बनने की ओर अग्रसर है। रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर.माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल है। फिल्म का टीजर रणवीर सिंह के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज हुई है। जिसको दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। रणवीर सिंह और आदित्य धर दोनों धुरंधर के साथ कुछ वाकई महत्वाकांक्षी देने के लिए उत्सुक हैं और किसी भी तरह का व्यवधान नहीं चाहते हैं, इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया है।
रणवीर सिंह की प्रतिबद्धता के अलावा, नवंबर-दिसंबर में Don 3 की मुख्य टीम के व्यस्त रिलीज कैलेंडर ने भी निर्माण में देरी को प्रभावित किया है। फरहान अख्तर की युद्ध पर आधारित फिल्म पर आधारित फिल्म 120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। तो वहीं कृति सेनन जिनको कियारा आडवानी की जगह Don 3 में लीड रोल के लिए कास्ट किया गया है। वो भी इस समय धनुष के साथ तेरे इश्क में रिलीज होने वाली है। तीनों प्रमुख कलाकार एक के बाद एक प्रचार अभियानों की तैयारी में लगे हुए हैं इसलिए Don 3 को पहले से तय समय पर शुरू करना असंभव हो गया। रिपोर्ट कि माने तो Don 3 टाइमलाइन को समायोजित करने के लिए इसे 2026 के मध्य तक बढ़ा दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!