TRENDING TAGS :
Anupamaa Update: पराग रचेगा साजिश, अनुपमा फंसी धर्म संकट में
Anupamaa Update: आइए बताते हैं कि अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में क्या ट्विस्ट आने वाला है।
Anupamaa Update: अनुपमा सीरियल के आने वाले एपिसोड में कई दिलचस्प ट्विस्ट आने वाला है, जिसकी वजह से दर्शक एक भी एपिसोड से अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगे। अनुपमा की टीम डांस रानी की दोबारा से डांस कंपटीशन में एंट्री हो गई है, अनुपमा की टीम की री-एंट्री से राही घबरा गई है, क्योंकि अब तक जहां उसे यकीन था कि वो ये डांस कंपटीशन जीत जाएगी, वहीं अब अनुपमा की टीम की री एंट्री की वजह से राही अपना कदम पीछे हटाना चाहती है, क्योंकि उसे लगता है कि ये कंपटीशन अनुपमा ही जीतेगी। वहीं अब राही के ससुर पराग एक नई साजिश रचने वाले हैं, आइए बताते हैं कि अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में क्या ट्विस्ट आने वाला है।
पराग की नई साजिश (Anupamaa Big Update)
अनुपमा टीवी शो में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है, राही को डांस शो में जिताने के लिए पराग एक नई साजिश रचने वाला है। जी हां! पराग अनुपमा के पास कॉल करता है कि वह अर्जेंट में उससे मिलने मुंबई आ रहा है, अनुपमा यह सुन घबरा जाती है। उसके बाद पराग मुंबई पहुंच जाता है, बड़ी सी कार में अनुपमा के चॉल में पहुंचता है, पहली बार चॉल में इतनी बड़ी कार देख सभी हैरान रह जाते हैं।
इसके बाद पराग लंबी गाड़ी से उतरता है, पराग को देख सभी चॉल वासी हैरान रह जाते हैं, तभी जस्सी पहचान लेती है कि ये राही का ससुर है। इतने में अनुपमा भी पराग को देख लेती है, पराग को चॉल में देख अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। अनुपमा को पुराना याद आता है कि कैसे पराग ने अनुपमा के मुंह पर पैसे मारे थे, ताकी राही प्रेम को छोड़ दे, उसे लगता है कि अब पराग फिर से कुछ ऐसा ही करने वाला है। पराग अनुपमा को हार जाने के लिए कहेगा, वो अनुपमा को मोटी रकम ऑफर करेगा और कहेगा कि उसकी बहु राही को जीतने दे। अब देखना होगा कि क्या अनुपमा पराग के ऑफर को एक्सेप्ट करेंगी, पराग के इस ऑफर से अनुपमा को धर्म संकट में डाल दिया है, क्योंकि एक तरफ अनुपमा की बेटी है और दूसरी तरफ अनुपमा का साथ जब परिवार ने छोड़ दिया तो मुंबई में जिस परिवार ने सहारा दिया था। यदि अनुपमा पराग से पैसे लेकर हार जाएगी तो उसके इस कदम से जस्सी उस पर यकीनन भड़कने वाली है। आने वाले समय में अनुपमा में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, अनुपमा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए न्यूज़ट्रैक के साथ बनें रहिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!