TRENDING TAGS :
Anupamaa Update: राही के सामने प्रेम का बड़ा खुलासा, किंजल की जाएगी नौकरी, ख्याति पर चिल्लाएगा पराग
Anupamaa Upcoming: अनुपमा सीरियल में एक के बाद एक हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है, वहीं अब फिर दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है|
Anupamaa Upcoming
Anupamaa Upcoming: अनुपमा सीरियल में भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां अभी तक अनुपमा TRP की रेस में नंबर वन पर चल रहा था, वहीं अब यह तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, जी हां! पहले नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा, दूसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है और तीसरे नंबर पर अनुपमा पहुंच गया है। अनुपमा सीरियल में एक के बाद एक हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है, वहीं अब फिर दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, आइए बताते हैं।
किंजल की जाएगी नौकरी
किंजल गौतम का सच बाहर लाने के लिए फाइल लेकर कोठारी हाउस पहुंचती है, जिस फाइल में ऑफिस के सभी रिकॉर्ड रहते हैं, यह फाइल देख गौतम की हवा टाइट हो जाती है, क्योंकि इससे गौतम द्वारा ऑफिस में किए जा रहे सभी घपले सामने आ सकते हैं। किंजल जब कोठारी हाउस में फाइल देकर लौटती है, गौतम उसे धमकी देता है, इतना ही नहीं, वह किंजल को 5 लाख की रिश्वत देता है लेकिन किंजल इसे ठुकरा देती है। फिर गौतम किंजल को धमकी देता है, और षड्यंत्र रच उसे नौकरी से निकलवा देगा।
राही के सामने प्रेम करेगा बड़ा खुलासा
कोठारी हाउस में भी कम ड्रामे नहीं हो रहें हैं, माही और ख्याति दोनों ही राही के पीछे पड़ गए हैं, बात-बात पर राही को ताने देती रहतीं हैं। माही और राही के बीच हुए डांस कंपटीशन में माही धोखे से जीत जाती है, हालांकि प्रेम देख लेता है कि माही ने अपने काम का झुमका राही के पैर के नीचे फेंक दिया है, जिस वजह से प्रेम राही पर भड़कता भी है। राही को चोट भी लग जाती है, वह उसे कमरे में लेकर जाता है। वहीं जब प्रेम और राही आपस में बात करते रहते हैं तो प्रेम बार-बार अनु मां के बारे में बात करता है, जिसके बाद राही प्रेम से पूछ बैठती है कि तुम इतना मम्मी की तरफदारी क्यों कर रहे हो, क्या तुम मम्मी से मिले हो, जिसके बाद प्रेम कहता है हां। यह सुन राही शॉक्ड रह जाती है। वहीं पराग के सामने ख्याति का सच बाहर आ जाता है, ख्याति ही वो वजह है जिसकी वजह से राही के पास डांस के लिए एक भी बच्चे नहीं आ रहें हैं, ख्याति की इस हरकत पर पराग भड़क उठेगा।
वहीं दूसरी ओर अनुपमा डांस कंपटीशन जीतने के लिए अपनी टीम तैयार कर रही है, मनोहर पंडित डांस सिखाने के लिए तैयार हो चुके हैं, वहीं अनुपमा मनोहर पंडित की मदद करते हुए उसके बेटे को भी सबक सिखाती है, जिसके बात मनोहर पंडित अनुपमा को अपनी बेटी मानने लग जाते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!