×

कौन हैं आईपीएस अंजली विश्वकर्मा? एमएलसी अरुण पाठक से हुई बहस, 48 लाख का पैकेज छोड़कर बनीं IPS

IPS Anjali Vishwakarma: कानपुर जनपद के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बीते रविवार को एमएलसी अरूण पाठक और एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस हो गयी। गनर को लेकर शुरू हुई बहस ‘डील’ पर आयी तो विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 30 Jun 2025 4:14 PM IST (Updated on: 30 Jun 2025 5:20 PM IST)
IPS Anjali Vishwakarma
X

IPS Anjali Vishwakarma

IPS Anjali Vishwakarma: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बीते रविवार को एमएलसी अरूण पाठक और एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस हो गयी। गनर को लेकर शुरू हुई बहस ‘डील’ पर आयी तो विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया। गुस्साएं में तमतमाई एडीसीपी ने एसीपी कैंट से कहा कि तुम अभी रूको, एक कार्यक्रम में मैं इन्हें डील कर चुकी हूं। एडीसीपी का यह कहना था कि एमएलसी अरूण पाठक भड़क गये। उन्होंने ‘डील’ का मतलब पूछ डाला। विवाद बढ़ता देख एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा वहां से चली गयीं। एडीसीपी और एमएलसी के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कौन हैं आईपीएस अंजली विश्वकर्मा।

कौन हैं आईपीएस अंजली विश्वकर्मा

अंजली विश्वकर्मा 2021 बैच की यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी है। देहरादून की मूल निवासी अंजलि विश्वकर्मा का जन्म 11 जनवरी 1993 में हुआ था। उनके पिता अरूण कुमार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में इंजीनियर थे और उनकी मां नीलम विश्वकर्मा गृहिणी हैं। अंजलि की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से हुई। साल 2009 में उन्होंने हाईस्कूल किया और साल 2011 में 97.7 फीसदी अंकों के साथ इंटर पास किया।

वह उत्तराखंड की स्टेट टॉपर भी रह चुकी हैं। वह बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थी। लेकिन बाद में उनकी दिलचस्पी इंजीनियरिंग की ओर बढ़ गयी। आईआईटी कानपुर से नेविगेशन इंजीनियरिंग में उन्होंने बीटेक की पढ़ाई की और साल 2015 में 48 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर उन्हें एक विदेशी कंपनी में जॉब मिल गयी। वह कई देशों जैसे यूके, मलेशिया, मैक्सिको, नार्वे, सिंगापुर, अबू धाबी और न्यूजीलैंड में जॉब कर चुकी हैं।

तीन साल तक विदेश में रहने के बाद छोड़ दी नौकरी

तीन साल तक अलग-अलग देशों में जॉब करने के बाद साल 2018 में अंजलि भारत वापस लौट आयीं और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। हालांकि पहले प्रयास में उन्हें असफलता हाथ लगी। लेकिन वह निराश नहीं हुई और मेहनत के साथ पढ़ाई को जारी रखा। दूसरे प्रयास में उनकी मेहनत रंग लायी और उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर आईपीएस अधिकारी बन गयीं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें पहली तैनाती झांसी जनपद में मिली थी।

पर्सनल लाइफ भी दिलचस्प

आईपीएस अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा की प्रोफेशनल लाइफ की तरह उनकी पर्सनल लाइफ भी बेहद दिलचस्प है। आईआईटी कानपुर में पढ़ाई करने के दौरान उनकी मुलाकात उदित पुष्कर से हुई। 12 साल की दोस्ती के बाद अब वह जीवनसाथी हैं। दोनों ने एक साथ साल 2021 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस बन गये। अंजलि विश्वकर्मा के पति उदित पुष्कर छत्तीसगढ़ कैडर में सेवारत हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story