TRENDING TAGS :
Anupamaa Update: वनराज की होगी वापसी, मुंबई छोड़ अहमदाबाद वापस आएगी अनुपमा
Anupama Upcoming Update: आइए जानते हैं कि अनुपमा सीरियल में अब क्या नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
Anupama Upcoming Update
Anupama Upcoming Update: अनुपमा सीरीयल में बहुत ही जल्द एक बड़ा धमाका होने वाला है, जी हां! राही और अनुपमा दोनों की टीम डांस कंपटीशन जीत गई है, लेकिन अब तक दोनों ही टीमों को नहीं पता कि डांस कंपटीशन जीतने वाली एक टीम अनुपमा की है और दूसरी टीम राही। डांस कंपटीशन में बहुत ही जल्द दोनों टीमें आमने सामने होंगी, जिससे कहानी में जबरदस्त बवाल मचेगा। वहीं अब अनुपमा सीरियल लेकर एक दिलचस्प अपडेट सामने आई है, जो शो की TRP बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है, आइए जानते हैं कि अनुपमा सीरियल में अब क्या नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
वनराज की होगी वापसी
अनुपमा सीरियल से जुड़ी जो दिलचस्प अपडेट सामने आ रही है, उसके मुताबिक शो से लंबे समय से गायब चल रहे वनराज की वापसी हो सकती है। जी हां! वैसे तो जब से वनराज को शो से गायब किया गया है, तभी से ऐसी चर्चाएं कई बार हो चुकीं हैं कि वनराज शाह की अनुपमा सीरियल में वापसी हो सकती है, लेकिन अब तक ये खबरें सिर्फ अफवाह ही साबित हुई, वहीं अब फिर एक बार वनराज की वापसी की चर्चा तेज हो गई है, सोशल मीडिया पर खबरें फैली हुई हैं कि वनराज की वापसी होने वाली है, लेकिन सुधांशु पांडे नहीं, बल्कि नए एक्टर को मेकर्स अप्रोच करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा सीरियल में वनराज के किरदार के लिए मेकर्स ने अभिनेता रोनित रॉय से बात की है, लेकिन क्या रोनित रॉय वनराज शाह का किरदार निभाने के लिए तैयार होंगे, इसके बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है।
अहमदाबाद वापस लौटेगी अनुपमा
अनुपमा जो कि अहमदाबाद छोड़ मुंबई पहुंच गई है, वह एक बार फिर अहमदाबाद वापस लौटने वाली है, जी हां! डांस कंपटीशन के लिए अनुपमा को अहमदाबाद लौटना पड़ेगा, अनुपमा की टीम डांस रानी जिस डांस कंपटीशन का हिस्सा बनी है, उसका फाइनल कंपटीशन अहमदाबाद में होगा, जिसका वजह से अनुपमा फिर अहमदाबाद पहुंचेंगी, अब देखना होगा कि जहां से अनुपमा की जिंदगी ने मुंह मोड़ा था, वहां एक बार फिर से पहुंचकर अनुपमा को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!