TRENDING TAGS :
कौन हैं एक्ट्रेस Anushka Moni Mohan Das, जो चलाती थीं देहव्यापार का धंधा, पुलिस ने किया पर्दाफाश
Anushka Moni Mohan Das: पुलिस ने 41 वर्षीय अनुष्का मोनी मोहन दास को गिरफ्तार किया है, जी हां! अनुष्का मोनी मोहन दास एक बड़ा सेक्स रैकेट चला रहीं थीं|
Anushka Moni Mohan Das Attrested (Photo- Social Media)
Anushka Moni Mohan Das: मनोरंजन जगत से कभी-कभी ऐसी शॉकिंग खबरें सुनने को मिलती हैं, जिसे सुन दिमाग हिल जाता है, जी हां! यकीन कर पाना मुश्किल होता है कि कोई अभिनेत्री ऐसा घिनौना काम कर सकती है, लेकिन अब हम आपको जो खबर बताने वाले हैं, उसे सुन यकीनन आप चौंक जाएंगे, क्योंकि एक अभिनेत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वो भी देहव्यापार के सिलसिले में, जी हां! उन अभिनेत्री का नाम अनुष्का मोनी मोहन दास बताया जा रहा है, उन्हें रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा है, आइए इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अनुष्का मोनी मोहन दास के सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
पुलिस ने 41 वर्षीय अनुष्का मोनी मोहन दास को गिरफ्तार किया है, जी हां! अनुष्का मोनी मोहन दास एक बड़ा सेक्स रैकेट चला रहीं थीं, पुलिस ने एक जाल बिछाकर अनुष्का मोनी मोहन दास के इस देहव्यापार धंधे का पर्दाफाश किया है। अनुष्का मोनी मोहन दास उन लोगों को भी निशाना बनाती थीं, जो लड़कियां एक्टिंग में अपना नाम बनाना चाहतीं थीं, उन्हें धोखे से लाकर अनुष्का मोनी इस धंधे को धकेल देती थीं। पुलिस ने इस धंधे का सिर्फ पर्दाफाश ही नहीं किया है, बल्कि टीवी सीरियल और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकीं दो महिला कलाकारों को भी मुक्त कराया है।
एक्ट्रेस को पकड़ने के लिए पुलिस ने बिछाया था जाल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने इस देहव्यापार का पर्दाफाश करने के लिए दो नकली ग्राहक तैयार किए, आरोपियों ने ग्राहकों को मुंबई–अहमदाबाद हाईवे के पास काशीमिरा स्थित एक मॉल में बुलाया था, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को रंगे हाथ पैसे लेते हुए पकड़ा और सबको तुरंत हिरासत में ले लिया। अभिनेत्री अनुष्का मोनी मोहन दास को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 370(3) (मानव तस्करी से संबंधित) और अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम (PITA) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
कौन हैं अनुष्का मोनी मोहन दास
देहव्यापार करने वालीं 41 वर्षीय अनुष्का मोनी मोहन दास लोगों के बीच मून दास के नाम से भी मशहूर हैं, वे कई म्यूजिक वीडियो, एडवर्टाइजमेंट और बंगाली फिल्म Loafer में लीड रोल में नजर आ चुकीं हैं, उन्होंने हनी सिंह, मीका सिंह और उदित नारायण जैसे सिंगर्स संग काम भी किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!