TRENDING TAGS :
Aneet Padda Video: सैयारा की एक्ट्रेस ने मीडिया को देखते ही किया कुछ ऐसा की वीडियो देख भड़के लोग
Aneet Padda Viral Video: सैयारा मूवी फेम एक्ट्रेस अनीत पड्डा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से नेटिजन्स उनको ट्रोल कर रहे हैं।
Aneet Padda Viral Videoo (Image Credit-Social Media)
Aneet Padda Video: इस समय बॉलीवुड की फिल्म सैयारा के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ इस तरह से छाई हुई हैं कि इसके आगे कोई भी फिल्म इस समय बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पा रही हैं। हालहि में पवन कल्याण की रिलीज हुई फिल्म हरी हर वीरा मल्लू जोकि पहले दिन तो अच्छा-खासा कलेक्शन की लेकिन दूसरे और तीसरे दिन आते-आते फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है। जिसकी वजह से फिल्म फ्लॉप साबित होते हुए नजर आ रही है। तो वहीं सैयारा (Saiyaara Movie) के हिट हो जाने के बाद इस फिल्म के एक्टर और एक्ट्रेस काफी ज्यादा चर्चा में इस समय हैं। तो वहीं सैयारा मूवी की एक्ट्रेस अनीत पड्डा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से नेटिजन्स उनको ट्रोल कर रहे हैं।
अनीत पड्डा का वीडियो वायरल होने पर नेटिजन्स ने किया ट्रोल ( Saiyaara Movie Actress Anit Padda Video Viral)-
सैयारा मूवी फेम एक्ट्रेस अनीत पड्डा जिन्होंने फिल्म में वाणी का किरदार निभाया था। दर्शक उनको उनके वास्तविक नाम से ज्यादा वाणी नाम से जानने लगे हैं। तो वहीं अहान पांडे को कृष कपूर के नाम से, अब ये दोनों जहाँ भी जाते हैं मीडिया और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। इस फिल्म के रिलीज के बाद पैप्स भी इनको अपने कैमरों में कैद करना चाहते हैं।
तो वहीं कल पैप्स के कैमरों में सैयारा मूवी एक्ट्रेस अनीत पड्डा एयरपोर्ट पर कैद हुई हैं। इस दौरान Aneet Padda ने फेस को कवर किया हुआ था। कैप लगाई थी और मुहँ पर मास्क लगाया था। जिसके बाद नेटिजन्स ने उनके इस वीडियो को देखने के बाद उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने लिखा- "इतनी शर्म आ रही है, तो बुर्का पहनकर आती" तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- "कुछ ज्यादा ही भाव खा रही है सकल नहीं दिखा रही है"
तो वहीं कुछ यूजर ने अनीत पड्डा का सपोर्ट भी किया है। और उनकी तुलना श्रद्धा कपूर से की है तो वहीं उनका फ्यूचर ब्राइट बताया है।
इससे पहले भी Aneet Padda का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी क्लिक कराने से मना कर दिया था। जिसकी वजह से नेटिजन्स ने जमकर उनको ट्रोल किया था। और कहा था कि एक फिल्म रिलीज होने के बाद उनको एट्टीट्यूट आ गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!