TRENDING TAGS :
Rise And Fall में हुई भयंकर लड़ाई, Arbaaz-Aarush ने एक-दूसरे पर उठा दिया हाथ, देखें
Rise And Fall Live: अरबाज पटेल और आरुष भोला के बीच भयंकर लड़ाई हुई है, देखिए नए प्रोमो में -
Arbaaz Patel And Aarush Bhola Fight (Photo- Social Media)
Rise And Fall Reality Show: नया रियलिटी शो राइज एंड फॉल शुरू होते ही सुर्खियों में छा गया है, जी हां! जिस तरह से यह शो दर्शकों के बीच छाया हुआ है, और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है, उसे देख यही लग रहा है कि इसने तो TRP के मामले में बिग बॉस 19 को भी पीछे छोड़ दिया है। राइज एंड फॉल रियलिटी शो को दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं और अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सपोर्ट भी कर रहें हैं, वहीं अब शो में दो खिलाड़ियों के बीच भयंकर लड़ाई होने वाली है, जी हां! बात हाथापाई तक पहुंच चुकी है, आइए जानते हैं कि वो दो खिलाड़ी कौन से हैं।
दो कंटेस्टेंट्स के बीच हुई हाथापाई (Rise and Fall Fight)
राइज एंड फॉल का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक बेसमेंट और एक पेंटहाउस में रहने वाले खिलाड़ियों के बीच भयंकर लड़ाई होती दिख रही है, जी हां! दरअसल अरबाज पटेल और आरुष भोला के बीच हाथापाई हो गई। दोनों एक-दूसरे को मारने तक पहुंच जाते हैं, लेकिन फिर बाकी घरवाले इन्हें शांत कराते हैं।
राइज एंड फॉल के नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अरबाज पटेल बेसमेंट में आते हैं, वे आरुष भोला से मिलते हैं और पूछते है कैसा है, आरुष कहते हैं मैं मस्त हूं। फिर अरबाज आरुष से कहते हैं - कुछ नहीं कर रहा है तू, मैं तो सोच रहा हूं कि दिल्ली वाले अफसोस कर रहें होंगे तुझे यहां भेजकर। तेरा खुद का कुछ है ही नहीं। अरबाज की इसी बात को सुन आरुष को गुस्सा आ जाता है, और वे कहते हैं मत कर ऐसा, जिसके बाद अरबाज ने कहा कि अरे दिल्ली वाले तो थूकते भी नहीं तेरे ऊपर। फिर आरुष कहते हैं - तेरे ऊपर तो दुनिया थूकती है , तू हाथ मत लगा। बस यहीं से दोनों के बीच मामला गर्म हो जाता है और एक-दूसरे पर चढ़ बैठते हैं। अरबाज हाथापाई करते हैं, तो वहीं आरुष भी अरबाज को मारते दिखते हैं। बाकी घरवाले दोनों को शांत करते हुए दिख रहें हैं। फिर भी अरबाज और आरुष के बीच भयंकर हाथापाई होती है, अब देखना होगा कि इस हाथापाई के बाद क्या फैसला लिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!