TRENDING TAGS :
Rise And Fall Finale: राइज एंड फॉल को मिला उसका पहला फाइनलिस्ट, जानिए कौन है
Rise And Fall Finalist: आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी ने अभी से ही राइज एंड फॉल के फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली है|
Rise And Fall Finalist: रियलिटी शो राइज एंड फॉल इन दिनों काफी सुर्खियों में है, हाल ही में शो में कंटेस्टेंट्स की फैमिली आई हुई थी, जिसके बाद घर में काफी ज्यादा लड़ाई झगड़ा देखने को मिला, अब जैसे जैसे यह शो अपने अंत की ओर पहुंच रहा है वैसे ही यह और अधिक धमाकेदार होता जा रहा है, वहीं अब यह भी खुलासा हो चुका है कि कौन सा खिलाड़ी सबसे पहले फिनाले में पहुंच गया है, तो फिर आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी ने अभी से ही फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली है|
अरबाज पटेल पहुंचें सीधे फिनाले में
राइज एंड फॉल में काफी बवाल मचा हुआ है, इस समय घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स फुल फॉम में आ चुके हैं, बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए आदित्य, आकृति नेगी, कीकू शारदा और नयनदीप नॉमिनेट हुए हैं, देखना होगा कि इस हफ्ते किस खिलाड़ी का Rise And Fall का सफर खत्म होगा।
वहीं इसी बीच Rise And Fall से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जी हां! उस खिलाड़ी का नाम सामने आ गया है, जिसे सीधे टिकट टू फिनाले मिल गया है, जिस खिलाड़ी को फिनाले का टिकट मिल चुका है, वो कोई और नहीं, बल्कि अरबाज पटेल हैं, जी हां! अरबाज पटेल सीधे फिनाले में पहुंच गए हैं। बता दें कि अरबाज पटेल पहले दिन से सुर्खियों में बनें हुए हैं, फैमिली वीक में उनकी गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली आईं हुईं थीं, उन्होंने धनश्री के खिलाफ अरबाज खान को खूब भड़काया, जिसके बाद धनश्री अरबाज पर बुरी तरह भड़कीं हुईं थीं।
वहीं अब जब अरबाज पटेल को टिकट टू फिनाले मिल गया है तो निक्की तंबोली ने अरबाज पटेल के लिए प्यार भरा पोस्ट भी शेयर किया है। निक्की ने अरबाज पटेल के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक औरत जो अपने आदमी को सपोर्ट करती है, वह उसके फ्यूचर को भी सपोर्ट करती है। अरबाज पटेल बधाई हो डार्लिंग लोगों का दिल जीतने के साथ ही फिनाले का टिकट जीतने के लिए।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!