TRENDING TAGS :
Anupamaa Upcoming: अनुपमा की जीत पर राही लेगी शॉकिंग फैसला, देविका की खुलेगी पोल
Anupamaa Upcoming: आइए जानते हैं कि अनुपमा सीरियल की कहानी में क्या नया ट्रैक आएगा।
Anupamaa Upcoming Episode (Photo- Social Media)
Anupamaa Upcoming Episode: स्टार प्लस का सबसे चर्चित अनुपमा सीरियल पिछले काफी समय से TRP की रेस में सबसे आगे चल रहा है, जी हां! कहानी में मेकर्स लगातार ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आ रहें हैं, जिसकी वजह से ही दर्शक इस शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करना चाहते। जैसा कि इन दिनों अनुपमा सीरियल की कहानी अनुपमा और राही के डांस कंपटीशन के इर्द गिर्द घूम रही थी, वहीं अब डांस कंपटीशन खत्म हो चुका है और अब आइए जानते हैं कि कहानी में क्या नया ट्रैक आएगा।
राही लेगी बड़ा फैसला (Anupamaa New Update)
राही और उसकी टीम को यकीन था कि ये डांस कंपटीशन उसकी ही टीम जीतेगी, फाइनल राउंड से पहले राही ने अनुपमा और उसकी टीम का मजाक भी उड़ाया था, लेकिन अंत में अनुपमा की डांस रानीज ने कमाल कर दिखाया। जी हां! अनुपमा की टीम इस डांस कंपटीशन की विनर बन चुकी है। अनुपमा और उसकी टीम द्वारा ट्रॉफी जीतने पर राही का मुंह बन गया। वहीं घर जाने पर मोटी बा और ख्याति उसको खूब सुनाने भी वाले हैं।। वसुंधरा और ख्याति की कड़वी बातें सुन राही इमोशनल हो जाती है। वहीं इसके बाद राही फैसला लेगी कि वो अपनी डांस एकेडमी जो अनुज कपाड़िया के नाम से खोली है उसे हमेशा के लिए बंद कर देगी, और इस हार के बाद वह कभी डांस भी नहीं करेगी।
देविका का सच आएगा बाहर (AnupamaaUpcoming Twist)
वहीं दूसरी ओर अनुपमा की दोस्त देविका का सच भी बाहर आने वाला है। जी हां! देविका ने अनुपमा व सभी घरवालों से एक बड़ा राज छिपाया हुआ है, दरअसल देविका को कोई गंभीर बीमारी हुई है और उसके पास वक्त बहुत कम है, इस वजह से देविका एक आखिरी बार अनुपमा से मिलने आई थी और यहां आकर उसने अनुपमा की मदद भी की। डांस कंपटीशन के बाद देविका अनुपमा से वादा लेगी कि वो अपने लिए जीना कभी नहीं छोड़ेगी, चाहे कुछ भी हो जाए। अनुपमा वादा करती ही है कि देविका को चक्कर आने लगता है, जिसकी वजह से अनुपमा परेशान हो जाएगी। इसके साथ ही अनुपमा के हाथ देविका की मेडिकल रिपोर्ट लगेगी, जिससे उसकी बीमारी का खुलासा होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!