TRENDING TAGS :
Asha Bhosle Death Rumours: आशा भोसले की मौत की उड़ी अफवाह, जानिए कितनी अमीर हैं लेजेंडरी सिंगर
Asha Bhosle Death Rumours: दिग्गज गायिका आशा भोसले से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए|
Asha Bhosle
Asha Bhosle Death Rumours: दिग्गज गायिका आशा भोसले से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए, जी हां! सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हुईं कि आशा भोसले अब इस दुनिया में नहीं रहीं, यह खबर सामने आती ही, इंडस्ट्री में हलचल मच गई, फैंस और चाहने वाले सोशल मीडिया पर दुख भी जाहिर करने लगे, जब यह खबर तेजी से फैली, जिसके बाद आशा भोसले के बेटे ने खुद इन खबरों को खारिज कर दिया, आइए बताते हैं कि उनके निधन की अफवाहें फैली कहां से और इतनी दिग्गज गायिका कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं।
आशा भोसले के निधन की फैली अफवाहें
आशा भोसले के निधन की अफवाह फैली कहां से, इसके बारे में बताएं तो दरअसल फेसबुक पर शबाना शेख नाम के यूजर द्वारा आशा भोसले की मौत की अफवाह उड़ाई गई, उस यूजर ने आशा भोसले पर माला चढ़ी एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि आशा भोसले अब इस दुनिया में नहीं रहीं। इस यूजर का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उनके बेटे आनंद भोसले ने खुद इन खबरों को अफवाह करार कर दिया। आशा भोसले की मौत को लेकर उड़ी खबरें झूठी हैं, वे बिल्कुल ठीक हैं।
कितनी अमीर हैं आशा भोसले
दिग्गज गायिका आशा भोसले पिछले कई दशकों से अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिलों में बसी हुईं हैं। आशा भोसले सिर्फ सिंगर ही नहीं, बल्कि बिजनेस वूमेन भी हैं, जी हां! आशा भोसले के विदेशों में कई रेस्टोरेंट हैं, इसके अलावा उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिससे उनकी अच्छा खासी कमाई होती है। आशा भोसले का घर भी बेहद आलीशान है, वहीं उनकी कार कलेक्शन में ऑडी जैसी गाड़ियां हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आशा भोसले के पास करोड़ों की संपत्ति है, लगभग 80-100 करोड़ तक उनकी नेट वर्थ बताई गई है। आशा भोसले अपनी गायिकी की वजह से कई सम्मानित अवॉर्ड भी जीत चुकीं हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!