×

कौन हैं एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन, जिनका HR संग रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल, जानिए उनकी पत्नी व बच्चों के बारे में

Astronomer CEO Andy Byron: कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट से एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है।

Shivani Tiwari
Published on: 18 July 2025 7:44 PM IST
Astronomer CEO Andy Byron
X

Astronomer CEO Andy Byron

Astronomer CEO Andy Byron: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन का है, जो अपनी कलीग संग कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहें हैं। एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन का उनकी ऑफिस कलीग संग जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो की चर्चा होने लगी है, एंडी बायरन के अफेयर का खुलासा होते ही हर कोई हैरान रह गया है, आइए जानते हैं कि एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन हैं कौन, उनकी फैमिली में कौन कौन है।

कौन हैं एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन

एंडी बायरन का नाम आज सुबह से ही सुर्खियों में छाया हुआ है, बता दें कि एंडी बायरन सिनसिनाटी स्थित टेक फर्म एस्ट्रोनॉमर के सीईओ हैं, वे यहां पर दो सालों से काम कर रहें हैं, इससे पहले एंडी लेसवर्क, साइबरीसन, फ्यूज, बीएमसी सॉफ्टवेयर, ब्लेडलॉजिक और वेरीसेंटर जैसी कंपनियों में काम कर चुके हैं। अब यदि आपको बताएं कि एंडी बायरन का नाम क्यों चर्चाओं में बना हुआ है तो दरअसल अमेरिका में हाल ही में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में एंडी बायरन और उनके कंपनी की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट को एक साथ कडल करते देखकर अफेयर की चर्चा शुरू हो गई।

सोशल मीडिया पर एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहें हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कॉन्सर्ट के दौरान बड़े स्क्रीन पर जब एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट अपना क्लिप देखते हैं तो दोनों अपना चेहरा छिपा लेते हैं।

कौन हैं एंडी बायरन की पत्नी

एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन का उनकी HR क्रिस्टिन कैबोट संग वीडियो ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है, क्योंकि एंडी बायरन पहले से ही शादीशुदा हैं, ऐसे में क्रिस्टिन कैबोट संग उनके वीडियो को देख यूजर्स का कहना है कि उनकी पत्नी का अब क्या फैसला होगा। बता दें कि एंडी बायरन की पत्नी का नाम मेगन केरिगन बायरन है। एंडी बायरन और मेगन केरिगन के दो बच्चे हैं। एंडी अपनी पर्सनल लाइफ की प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। उनकी पत्नी मेगन केरिगन एक टीचर हैं और लोअर स्कूल, होप ग्राहम प्रोग्राम एडमिशन की एसोसिएट डायरेक्टर हैं। एंडी बायरन के अफेयर की बात जब सामने आई, उसके बाद ही पत्नी मेगन ने सोशल मीडिया से बायरन सरनेम हटा दिया, फिर थोड़ी देर बाद उन्होंने अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया।


एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन नेट वर्थ

अपने अफेयर की वजह से खबरों में आए एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन की कुल संपत्ति करीब 2-7 करोड़ डॉलर (लगभग 170-600 करोड़ रुपए) बताई गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!