×

फेमस होने की चाहत में बच्चा आया ट्रेन के नीचे, तेज रफ्तार से गुज़री रेल, Video देखकर कांप जाएगी रूह!

Viral Video: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए बच्चों ने ट्रेन की पटरी पर खतरनाक वीडियो शूट किया, जिसमें एक बच्चा जान जोखिम में डालकर पटरी पर लेट गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने कार्रवाई की। जानें पूरा मामला और लोगों की प्रतिक्रियाएं।

Harsh Sharma
Published on: 9 July 2025 12:24 PM IST
children on train track
X

 children on train track

Viral Video: आजकल लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं। कभी गालियाँ देकर तो कभी अश्लीलता जैसी हरकतें करके लोग अपनी वीडियो में लाइक्स और व्यूज़ बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग तो अपनी जान को भी खतरे में डाल देते हैं। कभी कोई ट्रेन के ऊपर चढ़कर वीडियो बनाता है तो कभी लोग बाइक के खतरनाक स्टंट दिखा रहे हैं। इसमें बड़े ही नहीं, छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जो फेमस होने के लिए अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं।

बच्चों ने ट्रेन के पास जाकर जान को किया जोखिम में

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो बच्चे ट्रेन की पटरी पर खेल रहे हैं। एक बच्चा पटरी पर लेट जाता है और दूसरा बच्चा उसका वीडियो बनाता है। ट्रैन तेज़ रफ़्तार में आती है और बच्चा पटरी से चिपककर जिंदा बच जाता है। जब ट्रेन निकल जाती है, तो दोनों बच्चे खुशी से नाचने लगते हैं। सोचिए, अगर बच्चे ने थोड़ी सी भी गलती की होती, तो उनका जीवन खत्म हो सकता था। यह एक खतरनाक हरकत थी और इसे देखकर यह समझना जरूरी है कि सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में लोग कितना खतरनाक कदम उठा सकते हैं। बच्चों की यह गलती नहीं, बल्कि समाज की गलती है कि वह सिर्फ लाइक्स और फॉलोवर्स के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो ओडिशा का है और 29 जून को शूट किया गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर बच्चों की जान को खतरे में डालने वाली इस घटना पर चिंता जता रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएँ

इस वीडियो को अब तक 55 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। एक यूजर ने तंज़ कसते हुए लिखा, एक दिन रील के चक्कर में ट्रेन के नीचे आओगे। दूसरे यूजर ने लिखा, इन जैसे रील बनाने वालों को सरकार को कड़ी सजा देनी चाहिए। वहीं तीसरे यूजर ने कहा, इस रील संस्कृति ने देश को बर्बाद कर दिया है। छोटे यूज़र ने लिखा, बंद करो यह सब। इन प्रतिक्रियाओं में व्यक्त किए गए विचार केवल लोगों की व्यक्तिगत राय हैं, और इसका न्यूज़ ट्रैक से कोई संबंध नहीं है।

रेलवे सुरक्षा बल ने लिया एक्शन

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोकल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आ गए। उन्होंने संयुक्त अभियान चलाया और गांववालों की मदद से दोनों बच्चों को ढूंढ निकाला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने इस मामले में तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story