TRENDING TAGS :
पाइप से किया फोन स्नैचिंग का हमला! ट्रेन में खड़े व्यक्ति पर निंजा स्टाइल वार, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो!
Phone Snatching Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक हैरान कर देने वाला वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति ट्रेन में खड़े व्यक्ति से पाइप के जरिए फोन स्नैच करता है। देखिए निंजा स्टाइल से फोन स्नैचिंग की घटना, जो जानलेवा भी हो सकती थी।
Phone Snatching Video:
Phone Snatching Video: आपने अक्सर फ़ोन स्नैचिंग की घटनाएं सुनी होंगी। कहीं न कहीं से ऐसी खबरें या वीडियो सामने आती रहती हैं, जैसे कि बसों में, ट्रेनों में, या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर फ़ोन स्नैचिंग की घटनाएं हो रही हैं। इसके कारण बड़े-बड़े रेल्वे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट भी होते हैं, जिसमें लोगों को अपने फ़ोन और पर्स संभालकर रखने के लिए कहा जाता है और जेब कतरे से सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। इन घटनाओं से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा
हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को ट्रेन के पास खड़ा देखा जा सकता है। वह व्यक्ति एक पाइप पकड़े हुए है और ट्रेन के गुजरते ही वह ट्रेन के एक बोगी में मोबाइल इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति के हाथ पर पाइप से वार कर देता है। इसका नतीजा यह होता है कि उस व्यक्ति का मोबाइल गिर जाता है और यह मोबाइल उस व्यक्ति द्वारा उठा लिया जाता है। इस घटना के बाद वह मोबाइल स्नैचर खुश होकर झूमने लगता है।
Abdul invented a new technology to snatch phones. pic.twitter.com/feTsbrDEfN
— Imtiaz Mahmood (@ImtiazMadmood) July 4, 2025
जान को हो सकता था खतरा
यह वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो चुका है और अब तक इसे 12 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो में देखी जा रही घटना काफी हैरान करने वाली है क्योंकि उस पाइप से किसी के हाथ का कटना या किसी की जान का खतरा हो सकता था। यह वीडियो कहां का है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बन चुका है।
लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, यह वीडियो बांग्लादेश का है जबकि दूसरे ने इसे जाहिल कौम करार दिया। वहीं, एक तीसरे यूजर ने इसे फोन स्नैचिंग की निंजा तकनीक बताया। किसी ने तो यह भी पूछा, कहां से लाए हो इतना टैलेंट? इस वीडियो के वायरल होने से एक बार फिर से फ़ोन स्नैचिंग के मामलों में बढ़ोतरी पर चर्चा हो रही है। बता दें कि यह यूजर की अपनी व्यक्तिगत राय है, इससे न्यूज़ ट्रैक का कोई भी लेना-देना नहीं है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge