×

हो गई दुनिया को हिला देने वाली भविष्यवाणियां... आखिर कौन हैं असली 'भविष्यवक्ता'? सच जानकर कांप उठेगी रूह!

Who Is Real 'Baba Vanga': जापान की एक महिला रियो तात्सुकी को लेकर, जिन्हें ‘जापानी बाबा वेंगा’ कहा जा रहा है।

Priya Singh Bisen
Published on: 10 July 2025 1:43 PM IST
Who Is Real Baba Vanga
X

Who Is Real 'Baba Vanga'

Who Is Real 'Baba Vanga': आज सोशल मीडिया के दौर में कोई भी रहस्यमयी दावा काफी तेजी से वायरल हो जाता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है जापान की एक महिला रियो तात्सुकी को लेकर, जिन्हें ‘जापानी बाबा वेंगा’ कहा जा रहा है। बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता वैंगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा, जो कि दुनिया में ‘बाबा वेंगा’ के नाम से मशहूर है, के बाद अब रियो को भी उसी श्रेणी में रखा जा रहा है। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह तुलना वाजिब है या केवल लोगों का भ्रम है?

कौन हैं 'रियो तात्सुकी' ?

रियो तात्सुकी जापान की एक कथित रूप से भविष्यवक्ता हैं, जिन्होंने अपनी किताब 'The Future I Saw' में कई आपदाओं और घटनाओं की भविष्यवाणी करने का दावा किया है। इनमें साल 2011 की फुकुशिमा त्रासदी, कोरोना महामारी और यहां तक कि रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे बड़े वैश्विक संघर्ष शामिल हैं। उनका दावा है कि उन्होंने 5 जुलाई 2025 को जापान में भूकंप और सुनामी की भी भविष्यवाणी की है, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

कितनी सच्चाई है रियो के दावों में?

हालांकि उनकी भविष्यवाणियां अब TikTok, Telegram और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा शेयर की जा रही हैं, लेकिन इन दावों को लेकर कोई ठोस वैज्ञानिक या सरकारी प्रमाण सामने नहीं आया है। जापान के किसी भी प्रमुख समाचार ज़रिये रियो के अस्तित्व की पुष्टि नहीं की है। इन दावों पर विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी भविष्यवाणियां हमेशा अस्पष्ट और अनुमान आधारित होती हैं, जिन्हें बाद में मौजूदा घटनाओं से जोड़ा जाता है।

लेकिन.... क्यों की जा रही है बाबा वेंगा से तुलना?

बाबा वेंगा— जो कि बुल्गारिया की अंधी भविष्यवक्ता हैं, जिनकी कुछ पुरानी भविष्यवाणियां जैसे प्रिंसेज डायना की मौत और 9/11 हमलों की भविष्यवाणी के दावे काफी मशहूर हुए, उन्हें बाल्कन का नास्त्रेदमस के नाम से भी जाना जाता है। रियो तात्सुकी के समर्थक उन्हें नई सदी की बाबा वेंगा बता रहे हैं, क्योंकि उन्होंने भी कथित तौर पर कई आपदाओं की सटीक भविष्यवाणी की है।

इंटरनेट की भूमिका

रियो तात्सुकी की कहानी से पता चलता है कि किस प्रकार इंटरनेट और सोशल मीडिया किसी व्यक्ति को रातों-रात वैश्विक चर्चा का विषय बना सकता है—चाहे उसके दावे सच्चे हों या केवल संयोग। TikTok रील्स, वायरल पोस्ट्स और बिना पुष्टि वाले वीडियो लोगों के बीच भय और जिज्ञासा दोनों फैला रहे हैं।

बता दे, बाबा वेंगा और रियो तात्सुकी जैसी कथित भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियां भले ही रहस्यमयी हो सकती हैं, लेकिन इन पर आंख मूंदकर भरोसा करना वैज्ञानिक सोच के विरुद्ध है। ऐसे दावों की सच्चाई की जांच ज़रूरी है, वरना सोशल मीडिया पर डर और भ्रम का ही विस्तार तेजी से होने लगेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!