Katha Vachak: पढ़े-लिखे डिग्रीधारी कथावाचक! यहां मिलती है कथावाचक की डिग्री, होता है कथावाचन में ऑनलाइन कोर्स

Katha Vachak: यूपी के इटावा में हुआ कथावाचक विवाद काफी गहराता जा रहा है। पर क्या आपको पता है देश में कथावाचकों को डिग्री भी मिलती है। आइये जानते हैं कहां होता है कथावाचन का डिग्री कोर्स

Sonal Verma
Published on: 28 Jun 2025 11:56 AM IST
Katha Vachak
X

Katha Vachak

Katha Vachak: कथावाचक मुकुट मणि को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। कथावचकों से मारपीट का ये विवाद यूपी के इटावा का है जहां दो कथावाचकों का सिर मुंडा कर उनकी चोटी काट दी गई। जिसके इस मामले में प्रदेश में राजनीतिक घमासान के साथ यादव और ब्राह्मण समाज आमने सामने आ गये और साथ ही कथावाचकों की जाति को लेकर देश में नई चर्चा शुरू हो गयी। पर क्या आपका पता है कि देश में पढ़े- लिखे डिग्रीधारी कथावाचक बनने का कोर्स भी होता है।

क्या है कथावाचन?

सबसे पहले जानते हैं कि कथावाचन क्या होता है? कथावाचन का अर्थ होता है, धार्मिक या लोक कथाओं का भावपूर्ण पाठ या वाचन करना। यह आमतौर पर किसी धार्मिक कथा जैसे रामायण, भागवत पुराण, शिव पुराण, महाभारत, आदि को भक्तिभाव से सुनाने और समझाने की परंपरा है। भारत में यह परंपरा प्रचीन समय से चली आ रही है। मंदिरों, मेलों, यज्ञों, सत्संगों, या धार्मिक आयोजनों में कथावाचन किया जाता है। कथावाचन में केवल कथा नहीं होती, बल्कि उसका भावार्थ, शिक्षा और जीवन से जुड़ी सीख भी बताई जाती है।



कौन होता है कथावाचक?

कथावाचक वह व्यक्ति होता है जो कथा का वाचन करता है अर्थात् धार्मिक कथाएं जैसे भागवत पुराण, शिव पुराण, महाभारत, आदि को भक्तिभाव से सुनाता है। ये लोग केवल कथा नहीं सुनाते, बल्कि श्रोताओं को अध्यात्म, भक्ति और नैतिक मूल्यों की ओर प्रेरित भी करते हैं।


यहां मिलती है कथावाचन में डिग्री

देश में कई ऐसे संस्थान हैं जो कथावचक की डिग्री देते हैं। प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान दिल्ली के निदेशक और संस्कृत के जानकार डॉ जीतराम भट्ट कहते हैं कि देश की किसी भी संस्कृत यूनिवर्सिटी से कथावचक की डिग्री प्राप्त की जा सकती हैं। इस डिग्री को किसी भी जाति और धर्म का व्यक्ति कर सकता है।


यहां होता है कथवाचक का ऑनलाइन कोर्स

ये डिजिटल एजुकेशन का ज़माना है तो ऐसे में धार्मिक कर्मकांड जैसे कोर्स कराने वाली यूनिवर्सिटीज़ कैसे पीछे रह सकते हैं। देश में रामकथा, भागवत कथा सुनने के बढ़ते क्रेज को देखते हुए बीते दिनों वाराणसी स्थित संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन कथावाचक कोर्स शुरु करने का फैसला लिया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!