TRENDING TAGS :
Kirron Kher Video: हे भगवान! किरण खेर की कैसी हो गई है हालत, चल भी नहीं पा रहीं
Kirron Kher Latest Video Viral: किरण खेर का लेटेस्ट वीडियो सुर्खियों में आ चुका है, किरण खेर की हालत देख सोशल मीडिया पर फैंस चिंता जाहिर करने लगे हैं।
Kirron Kher Latest Video Viral
Kirron Kher Video Viral: दिग्गज अभिनेत्री किरण खेर का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जी हां! उस वीडियो में किरण खेर की हालत देख फैंस को उनकी चिंता सताने लगीं है। दरअसल किरण खेर हाल ही में अपने पति अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं, इसी दौरान ही किरण खेर की हालत देख सोशल मीडिया पर फैंस चिंता जाहिर करने लगे, उनका लेटेस्ट वीडियो सुर्खियों में आ चुका है, आइए आपको भी दिखाते हैं।
किरण खेर को देख चिंतित हुए फैंस (Kirron Kher Latest Video Viral)
किरण खेर को हाल ही में स्पॉट किया गया, दरअसल वे अनुपम खेर की 18 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म तन्वी द ग्रेट की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं। किरण खेर के अलावा इंडस्ट्री के कई अन्य एक्टर्स भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे, जिसके वीडियोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इन सबमें किरण खेर का वीडियो कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि किरण खेर बेहद अजीब हालत में नजर आ रहीं हैं।
किरण खेर के वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि वे रेड कलर का ट्रेडीशनल आउटफिट पहने नजर आ रहीं हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग में किरण खेर अनुपम खेर का हाथ पकड़े चल रहीं हैं। उनके चलने का अंदाज देख कुछ यूजर्स तो यह भी कह रहें हैं कि किरण खेर चल ही नहीं पा रहीं हैं। वे बहुत धीरे धीरे चल रहीं हैं और उनका चेहरा भी बेहद अजीब लग रहा है। किरण खेर के इस वीडियो ने उनके फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "किरण खेर को क्या हुआ? आशा करती हूं कि वो ठीक होंगी।" दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे लग रहा है किरण जी की तबियत सही नहीं है।" तीसरे ने लिखा, "किरण जी का चेहरा क्यों सूजा हुआ है।" चौथे ने लिखा, "क्या वे ठीक हैं? देख के लग तो नहीं रहा।" इसी तरह फैंस किरण खेर के स्वास्थ को लेकर चिंता जाहिर कर रहें हैं और साथ ही उनके ठीक होने की दुआएं भी कुछ फैंस कर रहें हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!