TRENDING TAGS :
Baaghi 4 में सेंशर बोर्ड ने लगाया लंबा-चौड़ा कट, जानिए कौन-कौन से सीन को हटाया
Baaghi 4 Movie: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 में सेंशर बोर्ड ने जाने काटे इतने सीन्स
Baaghi 4 Censor Board Cut Scene (Image Credit- Social Media)
Baaghi 4 Movie : टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्सुकता थी और अब जाकर फिल्म इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग के साथ ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। चलिए जानते हैं बागी 4 के कितने सीन्स सेंशर बोर्ड ने कट किया है।
बागी 4 में सेंशर बोर्ड ने कितने दृश्य हटाए हैं (Baaghi 4 Censor Boards Cut)-
सादिद नाडियाडवाला की फ्रैंचाइजी बागी का चौथा पार्ट आने वाला है। फिल्म के ट्रेलर में ही काफी हिंसा और एक्शन देखने को मिला है। तो वहीं दर्शकों ने फिल्म की तुलना रणवीर कपूर की फिल्म एनिमल से की है। तो वहीं फिल्म को आज केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड जिसे सेंसर बोर्ड भी कहते हैं ने अपनी कैची लगाकर पास कर दिया है। Baaghi 4 को सेंशर बोर्ड ने ए रेटिंग दी है। बोर्ड ने फिल्म में 23 बड़े कट लगाने का आदेश दिया है।. जिसमें हिंसा से लेकर संवादों तक, हर चीज को निशाना, बनाया गया है। ऐसा लगाता है कि वयस्क प्रमाणन भी फिल्म को बड़े बदलावों से नहीं बचा सका। सेंसर बोर्ड ने दृश्यों में कटौती को लेकर काफी सख्त रूख अपनाया था। एक दृश्य जिसमें एक पात्र ईसा मसीह की मूर्ति पर चाकू फेंकता है उसे पूरी तरह से हटा दिया गया है। इसके अलावा अन्य दृश्यों में एक पवित्र दीपक से सिगरेट जलाता हुआ और एक कटे हुए हाथ से सिगरेट जलाता हुआ सीन कट कर दिया गया है। बोर्ड ने निर्माताओं से एक न्यूड सीन को छिपाने और एक लड़की के कूल्हे वाले दृश्य को बदलने के लिए भी कहा है। इसके अलावा गले काटे जाने, हाथ काटे जाने और गुंडो को तलवारों से मारे जाने वाले कई सीन हटाए गए हैं। यहाँ तक एक सीन जिसमें खोपड़ी में तलवार घुसेड़ी गई है। उसे भी हटा दिया गया है।
ऑडियोमें भी कई कट लगाए हैं। इसके साथ कंडोम शब्द को भी बिल्कुल म्यूट कर दिया है। जिसका प्रयोग एक डॉयलाग में किया गया था। आखिरकार फिल्म को 2 घंटे 49 मिनट की अवधि के साथ पास कर दिया गया था। लेकिन निर्माताओं ने खुद कुछ पार्ट को कट करते हुए फिल्म को 2 घंटे 37 मिनट का कर दिया है। फिल्म 5 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!