Border 2 के सेट से सनी देओल का लुक हुआ रिवील, फैंस देख हुए पागल

Sunny Deol Film Border 2: सनी देओल अपनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग बहुत ही जोरों शोरों से चल रही है। सनी के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Newstrack Desk
Published on: 21 May 2025 1:06 PM IST
Sunny Deol Film Border 2
X

Sunny Deol Film Border 2

Sunny Deol Film Border 2: जब से बॉर्डर 2 का ऐलान हुआ फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। सनी देओल एक्शन-ड्रामा ‘जाट’ के बाद अपनी नई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की तैयारियों में जुट चुके हैं। फिल्म में उनके साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। हालांकि हाल ही में आई फिल्म ‘जाट' में सनी देओल का एक्शन अवतार फैंस को देखने को मिला था। जिसके बाद अब 'बॉर्डर 2' के लिए फैंस की एक्साइटमेंट अलग ही देखने को मिल रही है।

सनी ने किया वीडियो शेयर

दअरसल 'बॉर्डर 2' के सेट से सनी देओल ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किया है।जिसमें वो कह रहे है हम हम सुबह-सुबह यहां पहुंच चुके हैं, लेकिन बाहर तेज बारिश के कारण उनकी शूटिंग रुकी हुई है लेकिन वो अपनी टीम के साथ बारिश में चाय पकौड़े का लुफ्त उठा रहे है । सनी ने अपने कैप्शन ये लिखा, "देहरादून में खराब मौसम और खूबसूरत सनसेट के बीच 'बॉर्डर' की शूटिंग करने पहुंच गया हूं।" जबकि दूसरे वीडियो में सनी देओल कहते है, “बारिश से प्रोड्यूसर परेशान हैं मैंने उनसे कह दिया है जब तक फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो जाती, मैं उनके साथ हूं'। फिलहाल बॉर्डर 2 में बढ़ी दाढ़ी, कैप और खाकी वर्दी में सनी देओल का जो लुक सामने आया है ,दर्शक उसे खूब पसंद कर रहे है।

बॉर्डर 2 की शूटिंग हुई शुरु

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर ' साल 1997 में रिलीज हुई थी और 'बॉर्डर 2' उसी का सीक्वल है। ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभी तक फिल्म का कोई पोस्टर या टीजर सामने नहीं आया है, लेकिन सनी देओल के फर्स्ट लुक ने ही फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों देहरादून के हल्दूवाला में हो रही है। इस बीच उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी ने फिल्म के सेट पर सनी देओल और डायरेक्टर अनुराग सिंह से मुलाकात की।

वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी आएंगे नजर

'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में हैं। फरवरी में निर्माताओं ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। तस्वीर में सनी देओल और वरुण एक टैंक के ऊपर बैठे हुए दिख रहे थे । उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "एक्शन, विरासत और देशभक्ति। 23 जनवरी, 2026 को वीरता और बलिदान की गाथा के लिए तैयार हो जाइए"। एक और तस्वीर में सनी देओल, निर्माता भूषण कुमार , वरुण धवन, सह-निर्माता शिव चानना, निधि दत्त और निर्देशक अनुराग सिंह सहित "बॉर्डर 2" की पूरी टीम नजर आ रही थी ।

बॉर्डर मूवी का क्रेज

आपको बता दें कि बॉर्डर फिल्म डायरेक्टर जेपी दत्ता ने 10 करोड़ में बनाई थी और फिल्म ने 65.57 करोड़ का कलेक्शन किया था। 1997 में आई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने में बॉर्डर मूवी दूसरे नंबर पर थी । बॉर्डर में सनी देओल के साथ उनके साथी कलाकार जैकी श्रॉफ, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी,तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी थे।

फैंस की प्रतिक्रिया

बॉर्डर 2 में सनी देओल का लुक बाहर आते ही उनके चाहने वालों ने खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक सके। सभी ने अपनी तरफ से उनके इस नए लुक की प्रशंसा की। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लगता है फिर गदर मचने वाला है।' एक यूजर ने लिखा, ‘ क्या कमाल की एक्टिंग करते हो भाई।' एक यूजर ने कहा 'आज भी बॉर्डर देखते ही , पुराने दिनों की याद आ जाती है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जाट फिल्म देखी सर, अमेजिंग परफॉरमेंस थी।’

फिलहाल सनी देओल के फैंस उनकी फिल्म ' बॉर्डर 2' में उन्हें देखने का बेसब्री से इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!