Coolie Collection Day 2: रजनीकांत ने बनाया नया रिकॉर्ड, दो दिनों में ही कर ली इतने करोड़ की कमाई

Coolie Box Office Collection Day 2: रजनीकांत की फिल्म कूली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन

Shikha Tiwari
Published on: 16 Aug 2025 8:50 AM IST (Updated on: 16 Aug 2025 8:50 AM IST)
Coolie Box Office Collection Day 2
X

Coolie Collection Day 2 (Image Credit- Social Media)

Coolie Collection Day 2: रजनीकांत और लोकेश कनगराज की फिल्म कूली ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ शुरूआत की है। Coolie के साथ सिनेमाघरों में वॉर 2 भी रिलीज हुई है। अब तक की सबसे हाई-प्रोफाइल टक्करों में से एक हैं। दोनों मेगा-बजट वाली अखिल भारतीय बड़ी फिल्में 14 अगस्त 2025 को आमने-सामने होगी और हमारे पास पहले दिन के लिए एक स्पष्ट पसंदीदा है। चलिए जानते हैं कूली मूवी ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है।

कूली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 (Coolie Box Office Collection Day 2)-

रजनीकांत और लोकेश कनजराज की फिल्म Coolie ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन काफी अच्छा कलेक्शन किया है। Coolie का पहले दिन का वैश्विक कारोबार 150 करोड़ रूपए का है और यह कमाई आगे भी जारी रह सकती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म की वास्तविक कमाई कैसी है। इस फिल्म ने तमिल सिनेमा के इतिहास में थलपति विजय अभिनीत लियो के पहले दिन के कारोबार को पीछे छोड़ दिया है और दुनियाभर के सबसे बड़ी ओपनिंग डे फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। Coolie Movie ने 6.50 करोड़ रूपए की ओपनिंग करेगी लेकिन फिल्म ने पहले दिन 4.25 करोड़ रूपए की कमाई की है। फिल्म सिंगल स्क्रीन पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अफने प्रदर्शन के अंत तक हिंदी में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन सकती है, जो देखने में अच्छा है लेकिन सफलता का पैमाना सोमवार के बाद के कारोबार पर निर्भर करेगा।

रजनीकांत और लोकेश कनगराज अभिनीत कूली की कमाई में दूसरे दिन 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई हैं, शुरूआती रूझानों के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर 6.25 करोड़ रूपए से 6.75 करोड़ रूपए के बीच कारोबार हुआ है। इसके साथ Coolie की दो दिनों की कुल कमाई 10.75 करोड़ रूपए हो गई हैं और फिल्म को विस्तारित शुरूआती सप्ताहांत में 20 करोड़ रूपए की कमाई की उम्मीद है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!