TRENDING TAGS :
Dhurandhar Movie: दिवाली पर मिलेगा बड़ा सरप्राइज़, मेकर्स जारी करेंगे कुछ खास, जानें यहां
Dhurandhar Movie First Song: धुरंधर मूवी का इंतजार कर रहे दर्शकों को दिवाली पर एक बड़ा सरप्राइज़ मिलने वाला है, जी हां! आइए जानते हैं वो क्या है।
Dhurandhar Movie First Song
Dhurandhar Movie: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म धुरंधर को लेकर चर्चाओं में बनें हुए हैं, कुछ महीने पहले ही धुरंधर मूवी का टीजर जारी किया गया था, जिसने दर्शकों के बीच बवाल मचा दिया था, वहीं अब फिर धुरंधर मूवी से जुड़ी दिलचस्प अपडेट सामने आ रही है, जी हां! फिल्म दिसंबर महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन अब जो लेटेस्ट अपडेट सामने आई है, उसके मुताबिक धुरंधर मूवी (Dhurandhar Movie Songs) का इंतजार कर रहे दर्शकों को दिवाली पर एक बड़ा सरप्राइज़ मिलने वाला है, जी हां! आइए जानते हैं वो क्या है।
धुरंधर मूवी का पहला गाना कब होगा रिलीज (Dhurandhar Movie First Song)
साल की मच अवेटेड फिल्म धुरंधर एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स नजर आएंगे, रणवीर सिंह के साथ ही इस फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और अक्षय खन्ना जैसे एक्टर्स अपनी अदाकारी का जलवा दिखाएंगे। फिल्म के लिए दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है, वहीं टीजर जारी करने के बाद अब मेकर्स धुरंधर का पहला गाना जारी करेंगे, वो भी दिवाली के खास मौके पर।
धुरंधर मूवी को लेकर आई ताज़ा अपडेट के मुताबिक मेकर्स दिवाली पर दर्शकों को तगड़ा सरप्राइज़ देने वाले हैं, जी हां! मेकर्स दिवाली के मौके पर धुरंधर का पहला गाना लॉन्च करने वाले हैं, जो कि प्रमोशनल नंबर होगा और उसे पूरी कास्ट पर फिल्माया गया है। दिवाली के खास मौके पर मेकर्स गाने को लॉन्च करेंगे, यह खबर सुन मूवी लवर्स खुशी से झूम उठे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म धुरंधर (Dhurandhar Movie Release Date)
धुरंधर मूवी को लेकर अच्छा खासा क्रेज बन चुका है, सामने आए टीजर की दर्शकों ने खूब तारीफ की थी, वहीं अब देखना होगा कि फिल्म के गाने को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। बताते चलें कि धुरंधर मूवी की शूटिंग अभी की जा रही है, 15 अक्टूबर तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी, जिसके बाद गाना रिलीज किया जाएगा, बताया तो यह भी जा रहा है कि नवंबर में फिल्म का ट्रेलर जारी होगा, उसके बाद 5 दिसंबर को फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इस मच अवेटेड फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!