Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin कैसे हुई तेजू और रजत की हत्या सच आया सामने तो वहीं तेजू ने की पार्टी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल से निकलने के बाद तेजस्विनी ने रखी फेयरवेल पार्टी शामिल हुए सारे स्टार कास्ट तो वहीं रजत और तेजू की मौत पर से उठा पर्दा

Shikha Tiwari
Published on: 8 May 2025 1:35 PM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode
X

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Aaj Ka Episode (Image Credit-Social Media)

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल की गिरती हुई टीआपी को ध्यान में रखते हुए शो के मेकर्स ने शो में एक बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने शो के नए सीजन की शुरूआत में लीड रोल के लिए वैभवी हंकारे, सनम जोहर और परम सिंह को कास्ट किया था। तो वहीं भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज के किरदार को खत्म कर दिया था। लेकिन शो की टीआरपी हर रोज गिरने लगी।जिसके बाद Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के मेकर्स ने एक बड़ा कदम उठाया और उन्होंने शो में सवी की एंट्री की और तेजू के किरदार का अंत कर दिया। जिसके बाद शो से निकलने के बाद वैभवी हंकारे पार्टी करती हुई नजर आई हैं।

गुम है किसी के प्यार में आने वाले एपिसोड में क्या होगा (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode)-

हितेश भारद्वाज ने इंडिया फोरम संग बातचीत में भाविका शर्मा और परम सिंह के शो गुम है किसी के प्यार में का हालिया प्रोमों के बारे में बात की हितेश भारद्वाज ने बताया कि- सवी का पति, नील की पत्नी के साथ क्या कर रहा था। एक्टर ने कहा कि अगर आपने बाहुबली देखी है तो फिल्म के अंत तक एक सवाल था, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इसी तरह नए प्रोमों के बाद, हर कोई पूछ रहा है, रजत तेजू के साथ जंगल में क्या कर रहा था।

हितेश जो कि रजत की भूमिका में उन्होंने आगे बताया, " मुझे नहीं पता रजत क्या कर रहा था तेजू के साथ, मुझे यकीन है कि सबकुछ सही हो, पता नहीं वो ऐसा क्या कर रहा था, रजत बहुत अच्छा इंसान है, वो कभी गलत नहीं करेगा, सवी को कभी धोखा नहीं देगा। बाकी तो रहस्य खुलेगा तो पता चलेगा कि क्या होगा, बाकी तो मुझे यकीन है कि रजत किसी को सेव ही कर रहा होगा जंगल में, जिस तरह का वो इंसान है, मुझे यकी है कि वह यही करेगा। तो वहीं गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि तेजू और रजत को की मौत कैसे हुई क्या ये किसी की साजिश का शिकार हुए थे। या फिर ये कोई हादसा था।

वैभवी हंकारे ने की फेयरवेल पार्टी (Vaibhavi Hankare Farewell Party)-

गुम है किसी के प्यार में तेजू का किरदार निभाने वाली वैभवी हंकारे ने अपने किरदार को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है। इसके लिए उन्होंने गुम है किसी के प्यार की कास्ट के साथ फेयरवेल पार्टी करती हुई नजर आई। जिसकी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story