TRENDING TAGS :
Haiwaan Movie की शूटिंग शुरू की Akshay Kumar और Saif Ali Khan ने, इस फिल्म का है हिंदी रीमेक
Akshay Kumar Haiwaan Movie Shooting Video: अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने हैवान फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, चलिए जानते हैं क्या होगी फिल्म की कहानी
Akshay Kumar Saif Ali Khan Haiwaan Movie Movie Shooting Start (Image Credit-Social Media)
Akhsay Kumar Haiwaan Movie Shooting Start: अक्षय कुमार और सैफ अली खान एक बार फिर से लंबे समय बाद प्रियदर्शन की फिल्म हैवान के लिए एकत्रित हुए हैं। अक्षय कुमार ने हालहि में प्रियदर्शन के साथ भूत बंगला फिल्म की शूटिंग पूरी की है। अब जाकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) प्रियदर्शन के साथ Haiwaan Movie करने जा रहे हैं। जोकि साउथ की 2016 में आई ओपम फिल्म की हिंदी रीमेक है। फिल्म की शूटिंग आज अक्षय कुमार ने शुरू कर दी है। जिसका वीडियो अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर शेयर किया है।
अक्षय कुमार सैफ अली खान ने शुरू की हैवान की शूटिंग शेयर किया वीडियो (Akshay Kumar Saif Ali Khan Haiwaan Movie Shooting Start Video)-
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर हैवान मूवी की शूटिंग का वीडियो शेयर किया है। जिसमें अक्षय कुमार के साथ सैफ अली खान नजर आ रहे हैं। दोनों का लुक काफी ज्यादा फंकी है। अक्षय कुमार ने हाथ में Haiwaan Movie का बोर्ड पकड़ा हुआ है। जिसके साथ ही उन्होंने ये सूचित किया है। कि आज से फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
बता दे कि 17 साल बाद Akshay Kumar और Saif Ali Khan ने Haiwaan Movie के लिए हाथ मिलाया है। फिल्म की शूटिंग तो शुरू हो गई है। लेकिन अभी तक ये कंफर्म नहीं किया गया है कि फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के 2026 तक सिनेमाघरों में रिलीज होने के आसार नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म हैवान की कहानी क्या होगी (Akshay Kumar Haiwaan Movie Story In Hindi)-
बता दे कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान की Haiwaan Movie, 2016 में आई मलयालम फिल्म ओपम की हिंदी रीमेक है। हैवान मूवी में सैफ अली खान दृष्टिबाधित केयरेटकर की भूमिका निभाएंगे, जो कलारीपयट्टू में पारंगत है। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार एक निर्दयी हत्यारे की भूमिका में नजर आएंगे। जो अपने परिवार का बदला लेना चाहता है। तो वहीं फिल्म के अन्य कास्ट की अभी तलाश जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!