TRENDING TAGS :
Deewaniyat Release Date: हर्षवर्धन राणे की दीवानीयत की रिलीज डेट अनाउंस, जानिए कब होगी रिलीज
Harshvardhan Rane film Deewaniyat: हर्षवर्धन राणे अपनी अगली फिल्म से आग लगाने के लिए तैयार हैं, उनकी अपकमिंग फिल्म दीवानियात की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है|
Harshvardhan Rane film Deewaniyat
Deewaniyat Film Release Date: बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे का नाम पिछले कुछ महीने खूब सुर्खियों में रहा, जी हां! हर्षवर्धन राणे की री-रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया था, दरअसल सनम तेरी कसम फिल्म 7 फरवरी को दोबारा से रिलीज हुई थी, जिसने ताबड़तोड़ कमाई की। सनम तेरी कसम से गर्दा उड़ाने के बाद, बहुत ही जल्द हर्षवर्धन राणे अपनी अगली फिल्म से आग लगाने के लिए तैयार हैं, जी हां! उनकी अपकमिंग फिल्म दीवानियात की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है, आइए बताते हैं।
हर्षवर्धन राणे फिल्म दीवानीयत रिलीज डेट (Harshvardhan Rane film Deewaniyat)
हर्षवर्धन राणे अपनी अपकमिंग फिल्म दीवानीयत से जुड़ा नया-नया अपडेट शेयर करते रहते हैं। वे इस समय अपनी इसी फिल्म की शूटिंग कर रहें हैं, और अब उन्होंने रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी। हर्षवर्धन राणे ने कैप्शन में लिखा, "2 अक्टूबर 2025...गांधी जयंती और दशहरा पर सिनेमाघरों में देखिए मोहबत, नफरत और एक दीवाने की दिवानीयत।"
अभिनेता हर्षवर्धन राणे का ये पोस्ट देख उनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं और कमेंट बॉक्स में फिल्म के लिए अपनी उत्सुकता भी जाहिर कर रहें हैं, कुछ फैंस तो यह भी कह रहें हैं कि वे दीवानियत फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखेंगे। कमेंट बॉक्स में दर्शकों की उत्सुकता देखते बन रही है।
हर्षवर्धन राणे की दीवानियत का टीजर (Harshvardhan Rane film Deewaniyat Teaser)
बता दें कि हर्षवर्धन राणे की दीवानियत का टीजर फिल्म अनाउंसमेंट के साथ ही रिवील किया गया था, जिसमें एक गुलाब का फूल दिखाई दे रहा है, और अंत में गुलाब के फूल के साथ एक हाथ भी दिखाई दिया था, जो खून से लथपथ था। इसी के साथ बैकग्राउंड में एक बेहद ही हार्ट ब्रेक करने वाला डायलॉग सुनाई दे रहा था, जो था- तेरे लिए मेरा प्यार, तेरा भी मोहताज नहीं। ये मरते दम तक रहेगा, सिर्फ आज नहीं....तू दिल तोड़ भी देगी, तो हर टूटा टुकड़ा सिर्फ तेरे लिए धड़केगा....ये इश्क है सिर्फ चिंगारी नहीं, ये आग बनकर भड़केगा। तुझसे मोहब्बत करना ऐ सनम, मेरी जरूरत है। ये तेरी इस बदनसीब दीवाने की दीवानियत है।
कब रिलीज होगी फिल्म दीवानीयत (Harshvardhan Rane film Deewaniyat Release Date)
हर्षवर्धन राणे की फिल्म दीवानियत का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहें हैं, हर्षवर्धन राणे के साथ फिल्म में सोनम बाजवा नजर आएंगी, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!