Housefull 5 A व 5 B में किसका क्लाइमेक्स ज्यादा अच्छा, जानिए यहां

Housefull 5A & 5B Review: हाउसफुल 5 मूवी का दो वर्जन रिलीज हुआ है, हाउसफुल 5A व हाउसफुल 5B, चलिए बताते हैं कि हाउसफुल 5A व 5B में कौन सा पार्ट ज्यादा अच्छा है।

Shivani Tiwari
Published on: 6 Jun 2025 11:55 AM IST (Updated on: 6 Jun 2025 11:58 AM IST)
Housefull 5A & 5B Review
X

Housefull 5A & 5B Review (Photo- Social Media)

Housefull 5A & 5B Review: साजिद नाडियाडवाला की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5 Review) आज से थिएटरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में बॉलीवुड के 20 एक्टर्स (Housefull 5 Star Cast) नजर आ रहें हैं, जी हां! वे भी एक से एक बेहतरीन एक्टर्स, इतनी भारी भरकम स्टार कास्ट वाली फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज बना था और अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो दर्शक फिल्म देखने के लिए थिएटरों में पहुंच भी रहें हैं। हाउसफुल 5 मूवी का दो वर्जन रिलीज हुआ है, हाउसफुल 5A व हाउसफुल 5B, चलिए बताते हैं कि हाउसफुल 5A व 5B (Housefull 5A & 5B Review) में कौन सा पार्ट ज्यादा अच्छा है।

हाउसफुल 5A व 5B रिव्यू (Housefull 5A & 5B Review In Hindi)

हाउसफुल दो पार्ट यानी ए और बी में रिलीज हुई है, यदि आप इसे लेकर कन्फ्यूज हैं और समझ नहीं पा रहें हैं कि कौन सी पार्ट थिएटर में देखें, तो हम आपको रिव्यू बता रहें हैं, जिससे आप समझ सकते हैं कि आपको कौन सा पार्ट देखना चाहिए। बता दें कि साजिद नाडियाडवाला ने बताया था कि उनकी फिल्म हाउसफुल 5 दो वर्जन यानी कि हाउसफुल 5A व हाउसफुल 5B में रिलीज हो रही है। हाउसफुल 5A व 5B दोनों का क्लाइमेक्स अलग-अलग है, नहीं समझे? मतलब कि हाउसफुल 5A में कातिल अलग है, जबकि हाउसफुल 5B में अलग कातिल है, कहानी बिल्कुल सेम है, बस क्लाइमेक्स अलग कर दिया है।


दर्शक हाउसफुल 5A व 5B दोनों ही फिल्में देख रहें हैं, लेकिन दोनों वर्ज़न में जिस पार्ट की ज्यादा पसंद किया जा रहा है, वह 5A है। जी हां! ज्यादातर दर्शकों को हाउसफुल 5A ही पसंद आ रही है, जबकि 5B का क्लाइमेक्स भी अच्छा है, लेकिन देखा जायेगा तो ज्यादा दर्शक हाउसफुल 5A ही देख रहें हैं। वहीं रिव्यू की बात करें तो हाउसफुल 5 मूवी कॉमेडी से भरपूर है, हालांकि फिल्म में कोई लॉजिक नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी दर्शक हंसते-हंसते लोट पोट हो जा रहें हैं। दर्शकों का कहना है कि फिल्म 500 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। बताते चलें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाकरी, चित्रांगदा सिंह, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, फरदीन खान, डिनो मोरिया, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म को दर्शक आज से अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!