TRENDING TAGS :
Jaya Bachchan Video: हे भगवान! जया बच्चन का ऐसा रूप भी? वीडियो देख नहीं होगा यकीन
Jaya Bachchan Video: दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन अपने गुस्से वाले बर्ताव के लिए जानी जाती हैं, लेकिन अब उनका एक ऐसा वीडियो आया है, जिसे देख आपको यकीन ही नहीं होगा कि ये जया बच्चन हैं।
Jaya Bachchan Video
Jaya Bachchan Video: दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन को पिछले दिनों खूब नफरतों का सामना करना पड़ा था, दरअसल उन्होंने एक शख्स को बुरी तरह धक्का दे दिया था, जी हां! उनके साथ एक शख्स सेल्फी लेने के लिए आया, तभी जया बच्चन गुस्सा हो गईं और उन्होंने धक्का दे दिया है, जया बच्चन का ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ था और यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल भी किया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब जया बच्चन किसी के साथ धक्का मुक्की करते नजर आईं, वे मीडिया पर भी जमकर बरसते नजर आतीं हैं, लेकिन अब जया बच्चन का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स को जोरदार झटका लगा है।
जया बच्चन का वीडियो हुआ वायरल
जया बच्चन का हाल ही का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स शॉक्ड हो गए हैं। जया बच्चन को दुर्गा पूजा पंडाल में देखा गया, वे मुखर्जी परिवार द्वारा आयोजित हुए दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचीं हुईं थीं। दरअसल नॉर्थ बॉम्बे में हर साल की तरह इस साल भी मुखर्जी परिवार ने दुर्गा पूजा का आयोजन किया, जहां इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंच रहें हैं, वहीं जया बच्चन भी दो दिनों से दुर्गा पूजा पंडाल पहुंच रहीं हैं, जहां उनका ऐसा अंदाज देखने को मिला कि नेटीजेंस को यकीन ही नहीं हो रहा है।
जया बच्चन का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उनका बेहद कूल अंदाज देखने को मिल रहा है, जहां जया बच्चन मीडिया को देख भड़क जाती हैं, और उन पर चिल्ला देती हैं, वहीं जया बच्चन ने हंसते हुए मीडिया के सामने पोज दिया। जया बच्चन का हंसता हुआ अंदाज ही लोगों के लिए काफी शॉकिंग है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जया बच्चन अभिनेत्री काजोल के साथ मीडिया के सामने पोज दे रहीं हैं, इसके बाद काजोल जया से सोलो पोज के लिए कहतीं हैं और साथ ही उन्हें कुछ समझाते हुए भी नजर आ रहीं हैं, काजोल की बात सुन जया बच्चन मीडिया के सामने हंसते हुए पोज देती हैं, जया बच्चन खिल खिलाकर हंस रहीं हैं, उनका ऐसा अंदाज बहुत ही कम देखने को मिलता है, जया के इस वीडियो पर यूजर्स खूब प्यार लुटा रहें हैं।
जया बच्चन के इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आखिरकार जया बच्चन ने कैमरे के सामने स्माइल कर ही दिया।" दूसरे ने लिखा, "सिर्फ काजोल ही हैं, जो इन्हे हैंडल कर सकती हैं।" तीसरे ने लिखा, "आज मुझे जया जी अच्छी लगी।" इसी तरह यूजर्स जया बच्चन पर प्यार लुटा रहें हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


