TRENDING TAGS :
Khesari Lal Yadav का हुआ निधन, हार्ट अटैक ने ली जान? जानिए क्या है सच
Khesari Lal Yadav Death: भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव के निधन की खबर मिनटों में पूरे सोशल मीडिया पर फैल गई है, क्या सच में ऐसा हुआ है, आइए हम आपको बताते हैं।
Khesari Lal Yadav Death (Photo- Social Media)
Khesari Lal Yadav Death News: भोजपुरी ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव अपने गानों के जरिए पर्दे पर बैक टू बैक धमाका कर रहें हैं, अभी हाल ही में खेसारी लाल यादव का गाना "गईल जबसे मिल के" रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। खेसारी लाल यादव के साथ गाने में स्वाती पांडे नजर आ रहीं हैं। जहां एक तरफ खेसारी लाल यादव का गाना ट्रेंड कर रहा है, वहीं इसी बीच खबर आई कि खेसारी लाल यादव का निधन हो गया है, जी हां! सोशल मीडिया पर खबरें वायरल होने लगीं हैं ट्रेंडिंग स्टार का निधन हार्ट अटैक की वजह से है, लेकिन क्या सच में ऐसा हुआ है, आइए हम आपको बताते हैं।
खेसारी लाल यादव का हुआ निधन (Khesari Lal Yadav Death)
भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव के निधन की खबर आचनक से आई और मिनटों में पूरे सोशल मीडिया पर फैल गई, वहीं यह खबर सुन खेसारी के फैंस के होश ही उड़ गए, उन्हें यकीन नहीं हो रहा था, कुछ फैंस तो खेसारी लाल यादव को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि भी देने लगे, लेकिन अब हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है, जी हां! खेसारी लाल यादव ने खुद इस बात की जानकारी दी है, बता दें कि जब खेसारी लाल यादव को भनक लगी कि उनके मौत की अफवाह उड़ी है तो उन्होंने खुद सच का खुलासा किया, जिसके बाद उनके फैंस के जान में जान आई।
खेसारी लाल यादव ने X पर अपनी मौत को लेकर उड़ी अफवाहों पर पूर्णविराम लगाया। बता दें कि सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव की तस्वीर वायरल हो रही है, जिस पर लिखा है भावपूर्ण श्रद्धांजलि, साथ ही यह भी बताया गया है कि खेसारी लाल यादव का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ, वहीं अब खेसारी ने मौत की खबरों को झूठ बताते हुए उसी वायरल पोस्ट को रीट्वीट करते हुए भोजपुरी में लिखा, "रे हम ज़िंदा बानी....मत मुवाओ सन हमरा के अभी भाई लोग।" इसका मतलब खेसारी ने कहा है कि वे अभी जिंदा हैं, अभी मुझे मत मारो भाई लोग। खेसारी के इस पोस्ट को देख उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली।
खेसारी लाल यादव वर्कफ्रंट(Khesari Lal Yadav Music Video)
खेसारी लाल यादव के काम की बात करें तो 6 सितंबर यानी कि कल उनका नया गाना किशमिश (Bhojpuri Music Video) रिलीज होने वाला है, जिसमें उनके साथ बिग बॉस 19 में नजर आ रहीं अभिनेत्री नीलम गिरी नजर आएंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!