TRENDING TAGS :
Kiara Advani नहीं हैं कोई आम लड़की, इनके घर में एक बढ़कर एक मशहूर अभिनेता, नाम बदलकर बनाई पहचान
Kiara Advani Birthday: कियारा आडवानी आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही है, लेकिन क्या आपको पता है कियारा आडवानी के परदादा थे मशहूर अभिनेता, चलिए जानते हैं कियारा आडवानी के बारे में
Kiara Advani Birthday Special (Image Credit-Social Media)
Kiara Advani Birthday: कियारा आडवानी आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके फिल्म War 2 का पहला गाना रिलीज किया गया है। इस फिल्म में कियारा आडवानी (Kiara Advani) महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। वाईआरएफ फिल्म्स ने Kiara Advani के जन्मदिन के अवसर पर उनको काफी अच्छा सरप्राइज दिया है। कियारा आडवानी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उनके परिवार में पहले से ही काफी बेहतरीन एक्टर्स रह चुके हैं। तो वहीं उन्होंने अपना नाम बदलकर फिल्मी जगत में एक अलग पहचान बनाई है।
कियारा आडवानी फैमिली बैकग्राउंड (Kiara Advani Family Background)-
कियारा आडवानी का जन्म 31 जुलाई 1991 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ है। इनका नाम आलिया आडवाणी (Kiara Advani Real Name) रखा गया था। लेकिन बॉलीवुड में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया। रिपोर्ट कि माने तो कियारा आडवानी ने 2014 में अपनी पहली फिल्म फुगली के रिलीज से पहले अपना नाम बदला था। जो प्रियंका चाोपड़ा के फिल्म अंजाना-अंजानी से प्रेरित था। उनके पिता का नाम जगदीप आडवाणी (Kiara Advani Father Name) है। जोकि एक सिंधी व्यवसायी हैं और उनकी मां का नाम जेनेवीव जाफरी (Kiara Advani Mother Name) एक शिक्षिका है। उसका एक छोटा भाई भी है। जिसका नाम मिशाल है। कियारा आडवानी के ननिहाल के माध्यम से भी कई मशहूर हस्तियों से जुड़ी हैं। उनके नाना सईद जाफरी के भाई थे और उनके सौतेले परदादा अशोक कुमार थे। इसके अलावा उनकी मौसी शाहीन जाफरी मॉडल थी। कियारा आडवानी ने 2023 में 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा से विवाह किया है। जिनसे 15 जुलाई 2025 से उनकी एक बेटी हुई है।
कियारा आडवानी एजूकेशन (Kiara Advani Education)-
कियारा आडवानी ने मॉस कम्यूनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।
कियारा आडवानी कितनी अमीर हैं (Kiara Advani Net Worth)-
कियारा आडवानी के यदि नेटवर्थ की बात करें तो कियारा आडवानी के पास कुल 40 करोड़ रूपए (Kiara Advani Net Worth In Rupees) के करीब संपत्ति है। कियारा आडवानी एक फिल्म के लिए 3 करोड़ रूपए तक चार्ज किया है। विज्ञापनों के लिए 1.5 करोड़ रूपए तक चार्ज किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!