TRENDING TAGS :
Ekta Kapoor के दो हिट TV Show पर लगेगा ताला, इस दिन शूट होगा आखिरी एपिसोड, जानें नाम
TV Show Off Air: एकता कपूर के दो सुपरहिट शो पर ताला लगने वाला है|
Kumkum Bhagya & Bade Acche Lagte Hain Off Air (Photo- Social Media)
Kumkum Bhagya & Bade Acche Lagte Hain Off Air: एकता कपूर दर्शकों के लिए एक से एक हिट शोज लेकर आतीं रहतीं हैं, अभी हाल ही में उनका नया शो "क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2" लॉन्च हुआ है, जो दर्शकों का फेवरेट बन चुका है, वहीं इसके बाद अब बहुत ही जल्द एकता कपूर के सुपरहिट शो नागिन की अगली फ्रेंचाइजी भी कलर्स चैनल पर दस्तक देने को तैयार है, लेकिन इसी बीच अब एक बुरी खबर भी सामने आ रही है, जी हां! एकता कपूर के दो शो पर ताला लगने वाला है, जिसमें से एक कुमकुम भाग्य है और दूसरा बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन।
एकता कपूर के दो शो पर लग रहा है ताला (Ekta Kapoor Shows Off Air)
एकता कपूर जहां अपने नए शो नागिन 7 के साथ धमाका करने के लिए तैयार हैं, उन्होंने 24 अगस्त के दिन नागिन 7 का टीजर जारी किया था, जिसके बाद से अब दर्शक नागिन 7 की रिलीज डेट की घोषणा का इंतजार कर रहें हैं। वहीं इसी बीच खबर आई है कि एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य और बड़े अच्छे लगते हैं 2 बंद हो रहा है, इसी के साथ ही आखिरी दिन की शूटिंग भी डेट भी सामने आ चुकी है।
कुमकुम भाग्य हो रहा बंद (Kumkum Bhagya Off Air)
एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा शो कुमकुम भाग्य पिछले 11 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, इस शो की पूरी की पूरी कहानी के साथ ही स्टार कास्ट भी कई बार बदल चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी यह शो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है, हालांकि पिछले कुछ समय से शो की TRP गिर गई है, जिस वजह से एकता कपूर ने इसे बंद करने का फैसला ले लिया है। कुमकुम भाग्य के आखिरी एपिसोड की शूटिंग 11 सितंबर को होगी।
बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Acche Lagte Hain Season2)
हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का नया शो बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन भी अब दर्शकों से अलविदा लेने वाला है, इस शो को शुरू हुए अभी सिर्फ तीन महीने ही हुए हैं, जी हां! जून महीने में यह शो शुरू हुआ था, जिस तरह की हाइप शो को लेकर बनीं थीं, उसके हिसाब से शो दर्शकों के बीच कामयाब नहीं हो पाया, जिस वजह से अब इस शो पर भी एकता कपूर ने ताला लगाने का फैसला कर लिया है। बता दें कि बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन का आखिरी एपिसोड 4 सितंबर को शूट होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!