TRENDING TAGS :
Ekta Kapoor Video: लालबाग राजा के दर्शन करने पहुंचीं एकता कपूर की हरकत देख यूजर्स भड़के
Ekta Kapoor Video: एकता कपूर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे लालबाग के दर्शन करते नजर आ रहीं हैं
Ekta Kapoor Video: बॉलीवुड प्रोड्यूसर एकता कपूर इन दिनों अपने आने वाले शो नागिन के अगले सीजन यानी कि नागिन 7 को लेकर सुर्खियों में आ चुकीं हैं, 24 अगस्त को एकता कपूर ने नागिन 7 की पहली झलक रिवील की, जिसके बाद दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है, अब वे बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं कि एकता कपूर कब नागिन 7 की रिलीज में अनाउंस करेंगी। वहीं इसी बीच एकता कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे लालबाग चा के दर्शन करते नजर आ रहीं हैं, लेकिन साथ ही वीडियो में वे उन्होंने कुछ ऐसा भी किया है, जिसकी वजह से लोग अब उनके पीछे पड़ गए हैं।
एकता कपूर की हरकत पर भड़के नेटीजेंस (Ekta Kapoor Video From Lalbaug Cha Raja)
गणेश उत्सव शुरू हो चुका है और पूरी मुंबई नगरी गणपति बप्पा के स्वागत के जश्न में डूबी हुई है, बॉलीवुड से लेकर टीवी सितारों के घर पर भी बप्पा का आगमन हुआ, वहीं मुंबई के फेमस लालबाग चा राजा के दर्शक करने भी एक से एक बड़े सितारे पहुंच रहें हैं, सचिन तेंदुलकर, जैकलीन फर्नांडीज, अवनीत कौर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर समेत कई लोग बप्पा का दर्शन करने पहुंच चुके हैं, वहीं अब बॉलीवुड प्रोड्यूसर एकता कपूर भी लालबाग चा राजा का आशीर्वाद लेने पहुंची, एकता कपूर का लालबाग चा राजा के दर्शक करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा भी कर दिया है कि लोग उनका मजाक उड़ा रहें हैं।
जैसा कि आप जानते होंगे कि लालबाग चा राजा मुंबई का सबसे फेमस गणपति पंडाल है, यहां लाखों लोग दर्शन करने आते हैं, इतनी भीड़ होती है कि दर्शन करने पहुंचें लोगों को तुरंत-तुरंत आगे बढ़ाया जाता रहता है, कई बार तो मार पीट भी हो जाती है। वहीं एकता कपूर ने VIP बनकर बप्पा के दर्शन किए, एकता कपूर के वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि वे गणपति बप्पा के चरण स्पर्श करतीं हैं और इसके बाद उनके साथ सेल्फी लेते भी नजर आ रहीं है, जहां आम पब्लिक को वहां से तुरंत हटा दिया जाता है, वहीं एकता कपूर काफी समय लेकर सेल्फी लेते नजर आ रहीं हैं, बस फिर क्या था एकता कपूर की इसी हरकत को देख यूजर्स अब सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "आम पब्लिक को एक सेकंड नहीं रुकने देते, धक्के मारकर बाहर निकालते हैं, पैसों का पॉवर है।" दूसरे ने लिखा, "इसकी जगह कोई आम पब्लिक होता तो उसे फेंक देत।" इसी तरह तमाम लोग एकता कपूर पर गुस्सा जाहिर कर रहें हैं|
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!