TRENDING TAGS :
Love And War Song: लव एंड वॉर के गाने पर आया अपडेट, देखने को मिलेगा जबरदस्त क्लाइमेक्स
Love And War Song: संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर के गाने पर आया अपडेट
Love And War Song (Image Credit-Social Media)
Love And War Song: संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। तो वहीं इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। फिल्म के शूटिंग सेट से कई सारी वीडियोज और तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। तो वहीं अब जाकर Love And War फिल्म के एक गाने को लेकर अपडेट आया है। बता दे कि रणवीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट फिल्म के एक गाने की शूटिंग करेंगे।
लव एंड वॉर के गाने पर आया अपडेट (Love And War Song Update)-
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित लव एंड वॉर (Love And War) भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में रणवीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में है। फिल्म की शूटिंग नवंबर 2024 में शुरू हुई थी। और तब तक फिल्म निर्माता तीनों मुख्य कलाकारों के साथ बड़े पैमानों पर शूटिंग कर रहे हैं। Love And War की अबतक लगभग 125 दिनों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस समय Love And War की मुंबई में एक विशाल सेट पर चल रही है।
मुंबई शेड्यूल अक्टूबर के मध्य तक चलेगा। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार संजय लीला भंसाली अक्टूबर के दूसरे भाग से Love And War के एक बड़े शेड्यूल के लिए इटली रवाना होने वाले हैं। तो वहीं अब Love And War की शूटिंग एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम रख रही है। निर्देशक फिल्म के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग इटली के सिसिली में करेंगे। इसे पूरे शहर में एक बड़े शेड्यूल के रूप में प्लान किया गया है।
Love And War का क्लाइमेक्स पूरी कहानी में एक बड़ा नाटकीय मोड़ लाने वाला है। क्योंकि संजय लीला भंसाली रणवीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट के साथ एक क्लाइमेक्स रोमांस की पृष्ठभूमि में चरम पर होगा। इस शेड्यूल के दौरान, वह तीनों किरदारों के साथ एक गाने की शूटिंग भी करेंगे। वह लगभग एक महीने के लिए विदेश में रहेंगे। Love And War अगले साल 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी। टीम दिसंबर के अंत / जनवरी की शुरूआत तक फिल्म की शूटिंग पूरी करने की सोच रहे हैं। रिपोर्ट कि माने तो Love And War के गाने की शूटिंग भी करेंगे। जिसके लिए एक महीने तक इटली जाएंगे। फिल्म के शूटिंग के साथ ही साथ एडिटिंग का भी काम चल रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!