TRENDING TAGS :
War 2 Song Aavan Jaavan: सैयारा गाने को टक्कर देगा वॉर 2 का रोमांटिक गाना आवां-जावां हुआ रिलीज
War 2 Song Aavan Jaavan Out: वॉर 2 का पहला रोमाटिंग गाना आवां-जावां रिलीज हो चुका है, चलिए जानते हैं कैसा है गाना
War 2 Song Aavan Jaavan (Image Credit-Social Media)
War 2 Song Aavan Jaavan: वॉर 2 इस साल की सबसे ज्यादा बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिसको दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से दर्शकों को फिल्म के गाने और फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म का पहला रोमांटिग सॉग Aavan Jaavan जिसको अरिजीत सिंह ने गाया है, रिलीज हो चुका है।
वॉर 2 गाना आवन-जावन रिलीज (War 2 Song Aavan Jaavan Release In Hindi)-
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के बहुप्रतीक्षित सीक्वल War 2 का पहला गाना 31 जुलाई 2025 को कियारा आडवानी के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज होने वाला है। ऋतिक रोशन और कियारा आडवानी पर फिल्माया गया है। यह रोमांटिक ट्रैक एक फ्लैशबैक नंबर है, जिसका शीर्षक है Aavan Jaavan, जो दर्शकों को कबीर और काव्या के भावनात्मक अतीत की गहरी समझ प्रदान करता है।
आखिरकार War 2 के पहले गान आवां-जावां का रिलीज हो गया है। Hrithik Roshan और Kiara Aadvani पर फिल्माए गए इस टीजर में जबरदस्त केमिस्ट्री और जबरदस्त विजुअल्स देखने को मिल रहे हैं। और यह एक ब्लॉकबस्टर म्यूजिकल हिट का परफेक्ट टोन भी सेट कर रहा है। फैन्स इसे अभी से सुपरहिट बता रहे हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। गाने के बोल देखकर लग रहा है कि हालहि में रिलीज हुई फिल्म सैयारा के गाने सैयारा को कड़ी टक्कर दे सकती है। वॉर मूवी के चार्टबस्टर गाना घुंघरू टूट गए को भी अरिजीत सिंह ने ही गाया था। अब War 2 में Aavan Jaavan गाना को गाया है। ये भी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है।
वॉर 2 मूवी के बारे में (About War 2 Movie)-
वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों और आईमैक्स स्क्रीन पर दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!