TRENDING TAGS :
Mirai Review: पौराणिक-भविष्यवादी ब्रह्मांड पर अधारित फिल्म मिराई कैसी है? जानिए
Mirai Movie Review In Hindi: तेजा सज्जा की फिल्म मिराई आज रिलीज हो चुकी है चलो जानते हैं कैसी है
Mirai Movie Review (Image Credit- Social Media)
Mirari Review: तेजा सज्जा की फिल्म मिराई जिसका ट्रेलर जबके रिलीज हुआ है। उस दिन से ही फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म हिंदी भाषा में धर्मा प्रोडक्शन द्वारा रिलीज किया जा रहा है। तो वहीं फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते हैं मिराई फिल्म कैसी है।
मिराई मूवी रिव्यू (Mirai Movie Review In Hindi)-
तेजा सज्जा तेलुगु फिल्म इंड्रस्टी के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक है और इसमें कोई दो राय नहीं कि उन्होंने अबतक अपने करियर में बाल कलाकार के रूप में कई फिल्मोंं में काम किया है। 2021 में उनकी रिलीज हुई फिल्म जॉम्बी रेड्डी से मुख्य अभिनेता के रूप में शुरूआत की थी। आखिरी बार हनु-मान में नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया था। अब जाकर उनकी फिल्म मिराई आज रिलीज हुई है। ये एक एक्शन और एडवेंचर पर आधारित फिल्म है।
वर्ष की सबसे प्रतीक्षित रिलीज में से एक मानी जा रही मिराई का लेखन और निर्देशन कार्तिक गट्टामनेनी ने किया है। सुपर योद्धा की भूमिका में तेजा सज्जा के साथ मिराई में मंचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम भी है। फिल्म पौराणिक-भविष्यवादी ब्रह्मांड में स्थापित है। और तेजा सज्जा द्वारा चित्रित सुपर योद्धा की यात्रा का अनुसरण करती है, जो सम्राट अशोक ने नौ पवित्र ग्रंथो की रक्षा के मिशन पर आधारित है। ये ग्रंथ मनुष्यों को दिव्य प्राणियों में बदलते रहस्यमयी क्षमता रखते हैं। उनके रास्ते में काली तलवार खड़ी है, जो महाबीर लामा के नेतृत्व वाला एक निर्दयी गुट है, जिसे मंचू मनोज ने निभाया है। उनका लक्ष्य इन शक्तिशाली ग्रंथों को जब्त करना और दुनिया को अराजकता में डालना है। फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा अच्छी रेटिंग मिली है। तो वहीं क्रिटिक्स ने भी फिल्म की तारीफ की है। तेजा सज्जा ने फिल्म में काफी अच्छी एक्टिंग की है। तो वहीं अन्य कास्ट की भी एक्टिंग काबिले तारीफ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!