TRENDING TAGS :
Mukesh Ambani की माँ Kokilaben Ambani की हालत गंभीर, परिवार पहुँचा अस्पताल, देखें वीडियो
Kokilaben Ambani Health Update: मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की माँ कोकिलाबेन अंबानी की अचानक बिगड़ी तबीयर, अफरा-तफरी में परिवार पहुँचा अस्पताल वीडियो वायरल
Mukesh Ambani Mother Kokilaben Ambani Hospitalised (Image Credit-Social Media)
Kokilaben Ambani Hospitalised: मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की माँ कोकिलाबेन की अचानक से तबीयत खराब हो गई है। जिसकी वजह से मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार कल देर रात अस्पताल पहुँचा है। गुरूवार देर रात अपातकालीन स्थिति में एयरलिफ्ट कराने के बाद उनको एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मुकेश अंबानी की माँ कोकिलाबेन अंबानी की बिगड़ी तबीयत (Mukesh Ambani Mother Kokilaben Ambani Health Update)-
रिलायंस इंड्रस्टी के चेयरमैन और रिलायंस एडीए ग्रुप के प्रमुख अनिल अंबानी की माँ Kokilaben Ambani की अचानक से तबीयत बिगड़ने के कारण उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल देर रात से अंबानी परिवार रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में कोकिलाबेन को देखने के लिए पहुँच रहा है। अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी Kokilaben Ambani को देखने के लिए अस्पताल पहुँची। तो वहीं नीता अंबानी भी Kokilaben Ambani से मिलने के लिए अस्पताल पहुँची।
Kokilaben Ambani की तबीयत इस समय कैसी है। अभी इसपर किसी प्रकार का हेल्थ अपडेट परिवार की तरफ से नहीं शेयर किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोकिलाबेन अंबानी का इलाज वरिष्ठ डॉक्टरों की देख-रेख में किया जा रहा है।
Kokilaben Ambani का जन्म 24 फरवरी 1934 जामनगर गुजरात में हुआ था। इनका विवाह धीरूभाई अंबानी के साथ हुआ था। इनके चार बच्चे हैं मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, नीना कोठारी, दिप्ती सालगोचर है। इनके बच्चे इनसे बहुत प्यार करते हैं। वो अक्सर अंबानी परिवार के किसी भी फंक्शन में बतौर गार्जियन नजर आती है। आखिरी बार Kokilaben Ambani को उनके पोते अनंत अंबानी के शादी समारोह में देखा गया था। जहाँ से उनकी कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सामने आए थे। Kokilaben Ambani श्रीनाथ जी को बहुत मानती है। और वो पूरी तरह से शाकाहारी हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



