Moradabad News: मुरादाबाद जिला अस्पताल में हंगामा: बीमार नर्स को अमरनाथ ड्यूटी पर भेजने के विरोध में कर्मचारी लामबंद

Moradabad News: मुरादाबाद जिला अस्पताल में बीमार नर्स की अमरनाथ ड्यूटी को लेकर हंगामा। CMS और नर्सिंग स्टाफ के बीच तीखी नोकझोंक, यूनियन ने लगाया मनमानी का आरोप।

Sudhir Shukla
Published on: 24 July 2025 7:59 PM IST
Moradabad district hospital riots: Employees protest against sending Amarnath on duty to ailing nurse
X

मुरादाबाद जिला अस्पताल में हंगामा: बीमार नर्स को अमरनाथ ड्यूटी पर भेजने के विरोध में कर्मचारी लामबंद (Photo- Newstrack

Moradabad News: मुरादाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय (पुरुष अस्पताल) में सोमवार को उस समय हंगामा हो गया जब स्टाफ नर्स रूपिका चौहान की ड्यूटी अमरनाथ यात्रा में लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका (CMS) डॉ. संगीता गुप्ता द्वारा बीमार नर्स की ड्यूटी यात्रा में लगाए जाने और मना करने पर "नौकरी छोड़ दो" कहने के बाद नाराज नर्सिंग स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने उनके कार्यालय में प्रदर्शन किया।

बीमार नर्स की अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर आपत्ति

जानकारी के अनुसार, स्टाफ नर्स रूपिका चौहान बीते पांच दिनों से बीमार चल रही हैं और अस्पताल में ही भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है और वह ऑपरेशन थियेटर में कार्यरत हैं। जब CMS डॉ. संगीता गुप्ता ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए उन्हें प्राइवेट वार्ड में भर्ती देखा तो नाराज हो गईं। उन्होंने सवाल किया कि जब 26 जुलाई तक उनकी ड्यूटी अमरनाथ यात्रा के लिए लगी है, तो वह भर्ती कैसे हो सकती हैं?

सीएमएस का आरोप: अमरनाथ यात्रा से बचने का बहाना

CMS का कहना है कि रूपिका चौहान ने जानबूझकर अमरनाथ यात्रा से बचने के लिए पेट दर्द का बहाना बनाया और डॉ. पायल को दिखाकर खुद को प्राइवेट वार्ड में भर्ती करा लिया। सीएमएस ने नर्स के इलाज कर रहे सर्जन डॉ. रविंद्र कुमार को बुलाकर तत्काल छुट्टी निरस्त करने के निर्देश दिए, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

नर्सिंग यूनियन का आरोप: CMS की मनमानी और तानाशाही

घटना के बाद नर्स रूपिका चौहान अन्य नर्सिंग कर्मचारियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के साथ CMS ऑफिस पहुंची और अपनी बीमारी की जानकारी देते हुए विरोध दर्ज कराया। नर्सिंग यूनियन की महामंत्री ने आरोप लगाया कि सीएमएस डॉ. संगीता गुप्ता अस्पताल में मनमाने ढंग से निर्णय लेती हैं और कर्मचारियों पर दबाव बनाती हैं।

CMS का पक्ष: नियम के तहत दी गई ड्यूटी

सीएमएस संगीता गुप्ता ने कहा कि अमरनाथ यात्रा के लिए 15-15 दिन की ड्यूटी पर अन्य नर्सें और डॉक्टर भी जा चुके हैं। इस बार भी डॉक्टर राहुल को ड्यूटी के लिए भेजा गया है। उनके अनुसार नर्स रूपिका चौहान जानबूझकर यात्रा ड्यूटी से बच रही हैं, नहीं तो वह इमरजेंसी में भर्ती होतीं, न कि प्राइवेट वार्ड में।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!