TRENDING TAGS :
Naagin 7 में प्रियंका चाहर चौधरी नहीं ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं नागिन का किरदार
Naagin 7 Cast Update: एकता कपूर के सुपरनैचरुल शो नागिन 7 के लिए इन टीवी एक्ट्रेस से चल रही बातचीत निभा सकती हैं नागिन का किरदार
Naagin 7 Cast (Image Credit- Social Media)
Naagin 7 Teaser: एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 7 (Naagin 7) जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। अब जाकर फाइनल Bigg Boss 19 के साथ नागिन 7 का टीजर रिलीज सामने आ चुका है। कलर्स ने अपने चैनल पर नागिन 7 (Naagin 7) का प्रोमों जारी करते हुए लिखा- जिसकी बेसब्री से राह देखी आपने हर दिन, आ रही है आपसे मिलने नागिन, नागिन के सातवें सीजन के टीजर आने से फैंस के मन में उत्सुकता बढ़ गई है। तो वहीं नागिन 7 (Naagin 7) का टीजर आने के बाद अभी तक दर्शकों को ये नहीं पता चला है कि नागिन के अगले सीजन में कौन-सी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएगी।
नागिन 7 मेंं नागिन के किरदार के लिए किया गया इन्हें अप्रोच (Naagin 7 Cast Update)-
नागिन टीवी जगत का एक ऐसा सीरियल है। जिसके नए सीजन का दर्शको को बेसब्री से इंतजार रहता है। अबतक नागिन के कुल 6 सीजन आ चुके हैं। हर एक सीजन में एकता कपूर ने लीड रोल में एक नई एक्ट्रेस को कास्ट किया है। नागिन 7 (Naagin 7) का प्रोमों आने के बाद से ही दर्शकों को इसका इंतजार है कि अब एकता कपूर किस एक्ट्रेस को बतौर नागिन टीवी पर पेश करेंगी। बता दे कि ऐसी खबरें आ रही थी कि एकता कपूर ने प्रियंका चाहर चौधरी को अप्रोच किया है। उन्होंने प्रोमों की शूटिंग भी कर ली है। लेकिन अब जाकर जो खबर उसके अनुसार एकता कपूर ने Naagin 7 के लिए टीवी की दो खूबसूरत एक्ट्रेस जिन्होंने इनके पुराने टीवी शो में भी काम किया है। उनसे बातचीत कर रही हैं। जिनका नाम अमाना शेख जोकि एकता कपूर के प्रसिद्ध टीवी सीरियल कही तो होगा में नजर आई थी। तो वहीं इसके अलावा एकता कपूर ने संजिदा शेख को भी अप्रोच किया है।
अब इस खबर में कितनी सच्चाई है। ये तो अभी नहीं बताया जा सकता है। क्योंकि एकता कपूर ने अभी ऑफिशियल तौर पर नागिन 7 (Naagin 7) की कास्ट के बारे में अनॉउंसमेंट नहीं किया है। तो वहीं नाहि नागिन के प्रोमों में Naagin का चेहरा रिवील किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!