TRENDING TAGS :
Param Sundari Day 4 Collection: परम सुंदरी ने चार दिनों में ही अपनी बजट से ज्यादा का किया कलेक्शन
Param Sundari Box Office Collection Day 4: परम सुंदरी ने चार दिनों में कितना किया कलेक्शन जानिए
Param Sundari Collection Day 4 (Image Credit- Social Media)
Param Sundari Collection Day 4: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत की थी। जितनी इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी। अपनी उम्मीदों पर खरी उतरी है, तो वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में ही अच्छा-खासा कलेक्शन कर लिया है। चलिए जानते हैं परम सुंदरी ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक कितना कलेक्शन किया है।
परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 ( Param Sundari Box Office Collection Day 4)-
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म Param Sundari बॉक्स ऑफिस पर इस समय अच्छी-खासी कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन जहाँ बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखी गई। तो वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 10 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन किया। तीसरे दिन यानि रविवार को फिल्म के कलेक्शन में और बढ़ोत्तरी देखी गई। तीसरे दिन यानि रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.25 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया। बता दे कि फिल्म का कुल बजट 40-50 करोड़ रूपए के करीब है। तो वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में 30 करोड़ रूपए के करीब कलेक्शन कर लिया। तो वहीं सोमवार को वीक डे होने की वजह से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन अबतक 2 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन कर लिया है।
तो वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड लेवल पर 48 करोड़ रूपए का आकड़ा पार कर लिया है। परम सुंदरी के पास पूरे एक हफ्ते थे। क्योंकि पिछले शुक्रवार केवल परम सुंदरी ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। आने वाले दिनों में यानि 5 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर बागी 4 और बंगाल फाइल्स रिलीज होगी। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच बेहद उत्साह हैं। जिसके रिलीज के बाद Param Sundari के कलेक्शन में गिरावट देखी जा सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!