×

Pawan Singh को रिजेक्ट किया Monika Mishra ने कह दी इतनी बड़ी बात भड़के फैंस, देखें वीडियो

Pawan Singh Monika Mishra Video: पवन सिंह ने इवेंट के दौरान मोनिका मिश्रा से अपने दिल की बात जाहिर की थी, अब जाकर मोनिका मिश्रा ने इसपर रिएक्शन दिया है

Shikha Tiwari
Published on: 27 May 2025 12:11 PM IST (Updated on: 27 May 2025 12:12 PM IST)
Monika Mishra Pawan Singh Video
X

Monika Mishra Reaction Pawan Singh Video Viral (Image Credit- Social Media)

Pawan Singh Monika Mishra News: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह हर रोज किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से, ये किसी से भी नहीं छुपा हुआ है कि Pawan Singh की पर्सनल लाइफ कितनी ज्यादा परेशानियों से भरी रही हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी ही ज्यादा अच्छी है उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही ज्यादा कठिनाईयों से भरी रही है। पहले Pawan Singh की पहली पत्नी की मृत्यु फिर उसके बार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ उनका रिलेशनशिप फिर अचानक से ज्योति सिंह से दूसरी शादी, तो वहीं उनकी पत्नी ज्योति सिंह द्वारा लगाए गए आरोप। और Pawan Singh की तीसरी शादी के चर्चे इन सबके बीच Pawan Singh का इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी सुर्खियों में बना हुआ है। जिसमें वो एक एक्ट्रेस से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यदि उनका सरनेम सिंह होता तो वो आगे सोचते, अब जाकर Pawan Singh के इस वायरल वीडियो पर मोनिका मिश्रा का रिएक्शन आया है।

पवन सिंह के साथ नाम जुड़ने पर मोनिका मिश्रा का आया रिएक्शन (Monika Mishra Reacted On Pawan Singh Viral Video)-

पवन सिंह का इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो म्यूजिक इवेंट के दौरान मोनिका मिश्रा से कहते हैं कि यदि उनके नाम के आगे मोनिका सिंह होता तो वो आगे कुछ सोचते, जिसके बाद नेटिजन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि Pawan Singh मोनिका मिश्रा को अपना दिल दे बैठे हैं। तो वहीं Pawan Singh की इन बातों की वजह से उनको काफी ज्यादा ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। यूजर्स ने कहा कि "पत्नी के होते हुए ऐसी बाते करते हुए शर्म नहीं आती है।"

तो वहीं अब जाकर Pawan Singh के वायरल हो रहे इस वीडियो पर Monika Mishra का रिएक्शन आया है। मोनिका मिश्रा ने कहा है कि जो भी कुछ सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही हैं। वो गलत हैं वो कोई फिल्म नहीं कर रही हैं, अगर कोई फिल्म करेंगी तो बताएंगी, इसके साथ ही Monika Mishra ने कहा की वो Pawan Singh की बहुत रिस्पैक्ट करती हूँ। वो मुझसे बहुत सीनियर हैं। इससे ज्यादा उन दोनों के बीच कुछ नहीं है। जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

Pawan Singh के फैंस कह रहे हैं कि- "तुमको कोई जानता था, पवन भईया के देन हैं की तुम 2 मिनट में वायरल हो गई" तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पहली लड़की है, जिसने पवन भैया संग मूवी करने से मना कर दिया है।


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story