TRENDING TAGS :
Piyush Pandey के अंतिम संस्कार में Ila Arun ने बेशर्मी की सारी हदे की पार, देखें वीडियो
Piyush Pandey Last Rites Ila Arun Video: पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार के बाद उनकी बहन ईला अरूण हँसते हुए कैमरे में हुई कैद, वीडियो देख भड़के लोग
Piyush Pandey Ila Arun Viral Video (Image Credit-Social Media)
Piyush Pandey Last Rites Ila Arun Video: पीयूष पांडे जिन्होंने मिले सुर मेरा तुम्हारा से लेकर हर हर मोदी, घर-घर मोदी जैसे विज्ञापनों के लिए काम किया है। पीयूष पांडे एक मशहूर लेखक और राइटर थे। उनका नाम विज्ञापन जगत में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता था। उनके देहांत के बाद पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन तक ने ट्वीट किया था। और उनको अंतिम विदाई दी। तो वहीं पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार के बाद उनकी बहन इला अरूण का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।
पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार के समय इला अरूण ने की ऐसी हरकत हुई ट्रोल वीडियो वायरल (Piyush Pandey Last Ritus ila Arun Viral Video)
पीयूष पांडे (Piyush Pandey) का देहांत 70 साल की उम्र में कल यानि 24 अक्टूबर को हुआ है। पीयूष पांडे की बहन बॉलीवुड की मशहूर सिंगर ईला अरूण हैं। इन्होंने बॉलीवुड में कई सारे मशहूर गाने दिए हैं। तो वहीं पीयूष पांडे के देहांत के बाद ईला अरूण ने पोस्ट करके बताया था कि उन्होंने अपने प्यारे भाई को खो दिया है। इन सबके बीच ईला अरूण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार के बाद मीडिया के सामने अपने हाथ बेव करते हुए नजर आ रही हैं। और वहाँ पर म्यूजिक बज रहा है। ईला अरूण कना केवल हाथ वेब करती हुई नजर आई अपितु वो हँसते हुए भी दिखी, जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। और वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई।
ईला अरूण के इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-"पढ़े लिखे लोग जिनके लिए मरने के बाद भी पार्टी में होने जैसा है, इनकी लाइफ सिर्फ एक दिखावा सा है और कुछ भी नहीं" एक यूजर ने लिखा- "ये तो हँस रही है"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



