TRENDING TAGS :
Prakash Raj Net Worth: प्रकाश राज ईडी के समक्ष हुए पेश, जानिए कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं
Prakash Raj Net Worth In Rupees: साउथ के फिल्मों के मशहूर विलेन प्रकाश राज ईडी के सामने हुए पेश जानिए क्या है पूरा मामला और कितने अमीर हैं प्रकाश राज
Prakash Raj Net Worth (Image Credit- Social Media)
Prakash Raj News: साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक अलग पहचान बनाने वाले प्रकाश राज अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपनी फिल्मों की वजह से तो कभी अपने द्वारा दिए हुए बयानों की वजह से Prakash Raj एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं। इस बार वजह बना है प्रकाश राज द्वारा ईडी के सामने प्रस्तुत होना। बता दे कि बेटिंग एप केस में Prakash Raj आज हैदराबाद ईडी के सामने प्रस्तुत हुए हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला और प्रकाश राज कितने अमीर हैं।
प्रकाश राज ईडी कितने अमीर हैं (Prakash Raj Net Worth)-
एक्टर प्रकाश राज बुधवार को अनधिकृत ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेफार्मों के कथित प्रचार के मामले में चल रही जाँच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुए। वह अपने वकील के साथ हैदराबाद के बशीरबाग स्थित ईडी कार्यालय पहुँचे। प्रकाश राज उन कई मशहूर हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत समन भेजा है। अभिनेता राणा दग्गुबाती, जिन्हें 23 जुलाई को पेश होने का निर्देश दिया गया था। इस मामले में विजय देवरकोंडा और मांचू भी 6 और 13 अगस्त को पेश होंगे।
यह जाँच सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म के कथित भुगतान वाले प्रचार से संबंधित है। ईडी को संदेह है कि इस तरह के प्रचार को मनोरंजन या धर्मार्थ सामग्री के रूप में प्रस्तुत किया गया था, जबकि वास्तव में ये अनियमित जुआ ऐप्स का प्रचार कर रहे थे। यह जाँच तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दर्ज कई एफआईआर पर आधारित है। जिसमें 29 लोगों का नाम शामिल है।
प्रकाश राज साउथ के ही नहीं अब बॉलीवुड के भी फिल्मों के विलेन के रूप में मशहूर हैं। वांटेड मूवी में उनके गन्नी भाई के किरदार को आज भी दर्शक याद करते हैं। तो वहीं फिल्मों के अलावा वो कई सारी वेब-सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं। हालहि में Special Opps 2 में भी प्रकाश राज को देखा गया था। प्रकाश राज के यदि नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेटवर्थ 36 करोड़ रूपए (Prakash Raj Net Worth In Rupees) के करीब है। प्रकाश राज प्रति फिल्म के 2.5 करोड़ रूपए (Prakash Raj Movie Fees) तक चार्ज करते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!