TRENDING TAGS :
Vijay Sethupathi कितने अमीर हैं? जिनपर लगा ड्रग्स, हेराफेरी और लोगों के शोषण जैसे कई गंभीर आरोप
Vijay Sethupathi Ramya Mohan Casting Couch: साउथ के प्रसिद्ध हीरो विजय सेतुपति पर लगा कास्टिंग काउच का आरोप रम्या मोहन ने डिलीट किया पोस्ट, जाने क्या है पूरा मामला और विजय सेतुपति की नेटवर्थ
Vijay Sethupathi Ramya Mohan Casting Couch (Image Credit-Social Media)
Vijay Sethupathi Ramya Mohan News: साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति जिन्होंने महाराजा मूवी के माध्यम से लाइमलाइट बटोरी थी। वो अपनी एक्टिंग और फिल्मों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ समय पहले ही विजय सेतुपति की फिल्म थालइवा थलाइवी रिलीज हुई है। जिसे दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो वहीं इन सबके बीच Vijay Sethupathi कास्टिंग काउच जैसे विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे कि रम्या मोहन नाम की एक लड़की ने Vijay Sethupathi पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला और Vijay Sethupathi कितने अमीर हैं।
विजय सेतुपति पर लगा कास्टिंग काउच का आरोप ( Vijay Sethupathi Casting Couch Allegation)-
रम्या मोहन नाम की एक यूज़र ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर अभिनेता विजय सेतुपति पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि विजय सेतुपति फिल्म उद्योग में एक ज़हरीली संस्कृति को बढ़ावा देने में शामिल हैं, और ड्रग्स, हेराफेरी, कास्टिंग काउच और कमज़ोर लोगों के शोषण से जुड़े मुद्दों का ज़िक्र किया। अपनी पोस्ट में रम्या ने लिखा- "कॉलीवुड का ड्रग और कास्टिंग काउच कल्चर कोई मज़ाक नहीं है। एक लड़की जिसे मैं अब मीडिया में एक जाना-पहचाना चेहरा मानता हूँ, उसे एक ऐसी दुनिया में घसीटा गया जिसके लिए उसने कभी साइन अप नहीं किया था। वह अब रिहैब सेंटर में है। डॉक्टरी, हेराफेरी और लेन-देन संबंधी शोषण को इंडस्ट्री के तौर-तरीकों के रूप में पेश किया जा रहा है। @VijaySethuOffl ने "कारवां फेवर" के लिए 2 लाख रुपये और "ड्राइव" के लिए 50 हज़ार रुपये की पेशकश की है और सोशल मीडिया पर संत जैसा व्यवहार करता है। वह सालों तक उसका इस्तेमाल करता रहा। यह एक कहानी नहीं है। ऐसी कई कहानियाँ हैं और मीडिया इन लोगों की ऐसे पूजा करता है जैसे वे संत हों। ड्रग-सेक्स का गठजोड़ असली है। मज़ाक नहीं।"
तो वहीं रम्या ने एक और पोस्ट किया जिसमें लिखा- "यह बेहद अजीब है कि कुछ असंवेदनशील मूर्ख सच्चाई को स्वीकार करने के बजाय, स्रोत पर सवाल उठाने या पीड़िता को ही दोषी ठहराने पर ज़्यादा ध्यान देते हैं। जब परिवार ने उसकी डायरी और फ़ोन चैट देखीं, तो यह सच्चाई उनके लिए तूफ़ान की तरह टूट पड़ी। यह सिर्फ़ एक कहानी नहीं थी। यह उसकी ज़िंदगी थी, उसका दर्द था".
लेकिन बाद में राम्या ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया। उन्होंने अपनी दोस्त की गोपनीयता का हवाला दिया है। जिसे विजय सेतुपति के कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है।
विजय सेतुपति कितने अमीर हैं ( Vijay Sethupathi Net Worth)-
विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) तमिल बिग बॉस को भी होस्ट करते हैं। जिसके लिए वो 60 करोड़ रूपए तक चार्ज करते हैं। तो वहीं विजय सेतुपति एक फिल्म के लिए 18 करोड़ रूपए तक वसूलते हैं। रिपोर्ट के अनुसार विजय सेतुपति की नेटवर्थ 120 करोड़ रूपए (Vijay Sethupathi Net Worth In Rupees) के करीब है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!