TRENDING TAGS :
Rajinikanth Religion: किस धर्म को मानते हैं रजनीकांत, जानिए कौन हैं उनकी धर्म पत्नी व क्या करतीं हैं
Rajinikanth Religion: चलिए हम आपको रजनीकांत की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास जानकारी देते हैं।
Rajinikanth Religion (Photo- Social Media)
Rajinikanth Religion: दिग्गज अभिनेता रजनीकांत 74 साल के हो चुके हैं, लेकिन इस उम्र में भी वे जिस तरह से पर्दे पर एक्शन करते हैं, उनका अंदाज देख दर्शक सिनेमाघरों में खूब सीटियां और तालियां बजाते हैं। रजनीकांत के फैंस के बीच उनकी फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज रहता है, आज सुपरस्टार की फ़िल्म कुली दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, रजनीकांत की कुली को लेकर दर्शक बहुत अधिक उत्साहित थे, अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो दर्शकों की उत्सुकता देखते बन रही है, चलिए इसी बीच हम आपको रजनीकांत की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास जानकारी देते हैं।
रजनीकांत किस धर्म को करते हैं फॉलो
साउथ सुपरस्टार राजनीकांत के बारे में एक दिलचस्प बात बताएं वे भले ही तमिल सिनेमा में काम करते हैं, लेकिन उनका जन्म एक मराठा परिवार में हुआ था। जी हां! रजनीकांत का रियल नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है, लेकिन वे दुनियाभर में रजनीकांत के नाम से मशहूर हैं। रजनीकांत महाराष्ट्रीयन हिंदू हैं, लेकिन उनका जन्म कर्नाटक में हुआ था।
कौन हैं रजनीकांत की धर्म पत्नी
रजनीकांत की पत्नी का नाम लता रजनीकांत है। रजनीकांत और लता रजनीकांत की लव मैरिज हुई थी, दोनों की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है। बता दें कि लता एथिराज कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं, वे रजनीकांत का इंटरव्यू लेने उनकी फिल्म की सेट पर पहुंची थीं, बस इसी पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और ये दोस्ती फिर प्यार में बदल गई। रजनीकांत ने बिना मौका गंवाए तिरुपति मंदिर में 1981 में लता से शादी कर ली।
लता रजनीकांत के हर अच्छे और बुरे समय में साथ खड़ी रहीं, दोनों की जोड़ी एक हैप्पी मैरिड कपल का परफेक्ट उदाहरण है। एक समय था जब रजनीकांत मटन, चिकन, शराब और सिगरेट के नशे में चूर हो गए थे, उस दौरान लता ने ही रजनीकांत को संभाला और फिर धीरे धीरे वे वेजिटेरियन बन गए। वहीं अब रजनीकांत वेगन बन चुके हैं।
क्या करतीं है रजनीकांत की पत्नी लता
बता दें कि रजनीकांत और लता रजनीकांत की दो बेटियां हैं, ऐश्वर्या और सौंदर्या। ऐश्वर्या भी फिल्मी दुनिया में ही नाम कमा रहीं हैं। वहीं अब रजनीकांत की धर्मपत्नी लता के बारे में बताएं तो वे प्लेबैक सिंगिंग करती थीं, उन्होंने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया, जी हां! उन्होंने 'अग्नि साची' नामक फिल्म में काम किया है, जिसे के. बालचंदर ने डायरेक्ट किया था और ये 1982 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रजनीकांत और लता दोनों ही एक खास रोल अदा करते नजर आए थे। लता कुछ फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!